Ambedkar statue vandalized case: पंजाब के अमृतसर में 26 जनवरी को बाबा साहिब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ की गई तोडफ़ोड़ की घटना की जांच के लिए केंद्र की तरफ से भेजी गई टीम जांच करने पहुंची। यह कमेटी घटना की जांच करेगी और इसकी रिपोर्ट भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी।
कमेटी में यूपी राज्यसभा सांसद व पूर्व डीजीपी, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुप्रकाश पासवान, यूपी के मंत्री असीम अरुण और अंबाला से भाजपा महिला नेता बंतो कटारिया को शामिल किया गया है। कमेटी के सदस्य रविवार को अमृतसर पहुंचे। कमेटी के सभी सदस्य बाबा साहिब की प्रतिमा के पास पहुंचे और मूर्ति की जांच की।
इसे भी पढ़ें: अमृतसर : विदेश में बैठे आतंकी के चार गुर्गे गिरफ्तार, पाकिस्तानी हथियारों व नशे के सामान की करते थे डिलीवरी
कमेटी में शामिल सदस्यों का कहना है कि पंजाब में जंगलराज चल रहा है इस मामले में सरकार दोषी है। इस घटना के पीछे बाबा साहब का अपमान करने के पीछे आम आदमी पार्टी के लोग शामिल हैं। उन्होंने सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस भी दोषी है।
इसे भी पढ़ें: उलझती जा रही है अमृतसर में बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा से हुई अभद्रता की घटना
भाजपा की तरफ से गठित कमेटी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पंजाब में बम धमाके हो रहे हैं। भाजपा इस घटना की निंदा करती है और वह अपनी रिपोर्ट में सीबीआई जांच की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री को यहां आना चाहिए था, लेकिन वह दिल्ली चुनाव में व्यस्त हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
टिप्पणियाँ