अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। भारतीय टीम की कप्तानी निक्की प्रसाद ने संभाली।
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 82 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें जी त्रिशा ने 3 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। वैष्णवी, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट लिए। सबसे ज्यादा रन दक्षिण अफ्रीका की ओर से मीके वान वूर्स्ट ने बनाए लेकिन उनकी टीम के लिए कोई भी बड़ा योगदान नहीं था।
भारत को 82 रनों का आसान लक्ष्य मिला जिसे उसने सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओपनर जी कामिनी 8 रन बनाकर आउट हो गईं लेकिन दूसरी ओपनर जी त्रिशा ने 33 गेंदों में 44 रन बनाए और सानिका चालके 22 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह भारत 9 विकेट से जीत गया।
भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अपने सभी छह मैच जीते हैं। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज, मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड को हराया। इस जीत के साथ भारत ने अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीत लिया।
टिप्पणियाँ