सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद यह मामला राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गया है। भाजपा ने इस घटना को लेकर विपक्ष पर तीखे हमले किए हैं और उन पर अवैध अप्रवासियों को समर्थन देने और हिंदुओं को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
आरोपी की पहचान
मुंबई पुलिस ने बताया कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी शरीफुल इस्लाम एक बांग्लादेशी नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, शरीफुल ने हिंदू नाम का इस्तेमाल कर खुद को छुपाने की कोशिश की। अदालत ने आरोपी को 5 दिनों की हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यह जांच करना जरूरी है कि इस घटना का संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश से तो नहीं है।
भाजपा का विपक्ष पर हमला
भाजपा के आईटी हेड अमित मालवीय ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए कहा, “मुंबई पुलिस ने पुष्टि कर दी है कि आरोपी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी है। विपक्ष ने इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की और हिंदुओं को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा। कांग्रेस और I.N.D.I. अलायंस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।”
मुंबई की अदालत ने पुलिस की मांग को स्वीकार करते हुए आरोपी को 5 दिनों की हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी के हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू के कुछ हिस्से बरामद किए जा चुके हैं लेकिन एक हिस्सा अभी बरामद करना बाकी है।
बचाव पक्ष की सफाई
आरोपी के वकील ने तर्क दिया कि उनका मुवक्किल कई वर्षों से भारत में रह रहा है और उसके पास जरूरी दस्तावेज भी हैं। वकील ने यह भी कहा कि सैफ अली खान जैसे बड़े अभिनेता के जुड़ने से मामले को बेवजह तूल दिया गया है। पुलिस अब इस घटना के पीछे के मकसद और संभावित अंतरराष्ट्रीय साजिश का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
टिप्पणियाँ