काशीपुर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, यहां जनसभा को संबोधित कर नगर निगम से भाजपा के मेयर प्रत्याशी श्री दीपक बाली जी एवं अन्य भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इससे पूर्व उन्होंने रोडशो में भी प्रतिभाग किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर सीएम धामी का अभिनंदन एवं स्वागत किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह और उनके समर्थकों को भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण करवाई।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में कंठ तक डूबी हुई है। आलम यह है कि काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों को अपने बैनर और पोस्टरों में अपने ही पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं की फोटो लगाने में शर्म आ रही है। बैनर-पोस्टर से राहुल गांधी तक की फोटो गायब है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में हुए 1984 के सिख दंगों को हिंदुस्तान भूल नहीं सकता। प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी लोगों को आपस में लड़वाना चाहती है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा प्रदेश के विकास को प्राथमिकता दी है। प्रदेश में युवाओं, मातृशक्ति, बुजुर्गों और किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जबकि कांग्रेस ने विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में पूरा प्रदेश लैंड जिहाद का गढ़ बन गया था। अभी भी प्रदेश की कई जमीन इस जिहाद की जद में है। जिसे हमारी सरकार छुड़वा रही है। अब तक पांच हजार एकड़ से अधिक जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई जा चुकी है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि काशीपुर के विकास के लिए नगर निकाय चुनाव में भाजपा जरूरी है।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद अजय भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र सिंह चौधरी, श्री गुरविंदर सिंह चंडोक, सुरेश भट्ट, तरुण बंसल, आशीष गुप्ता, डॉ. यशपाल रावत आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ