तीर्थ नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन करोड़ों की संख्या में भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महाकुंभ मेले में 11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने मां गंगा के पवित्र जल में स्नान किया।
रिपोर्ट के अनुसार, केवल गुरुवार को ही 30 लाख से अधिक लोगों ने संगम स्नान किया। इससे पहले महाकुंभ की शुरुआत में 11 जनवरी को 45 लाख और इसके ठीक अगले दिन 65 लाख लोगों ने संगम स्नान किया। इसके अलावा महाकुंभ की शुरुआत के पहले दिन यानि कि 13 जनवरी को 1.70 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया, जबकि, मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को 3.50 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया था। यानि कि केवल दो दिनों में ही 5.20 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई थी।
इसके अलावा बाकी के दिनों के दौरान भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु लगातार संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। बयान में कहा गया है कि शुरुआती दिनों में ही यह आंकड़ा 7 करोड़ के पार हो चुका है। बुधवार को 10 देशों के 21 सदस्यीय प्रितिनिधि मंडल ने भी अरैल घाट पहुंचकर गंगा स्नान किया। ये आगंतुक फिजी, गुयाना, फिनलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, मॉरीशस, त्रिनिदाद और टोबैगो, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और यूएई से भारत पहुंचे थे। इसके साथ ही कई अन्य देशों से भी लोग बड़ी संख्या में संगम स्नान के लिए पहुंचे।
गौरतलब है कि 13 जनवरी से शुरू हुआ ये दिव्य महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा।इसमें 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को दूसरा शाही स्नान है, फिर 3 फरवरी, 12 फरवरी और 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के मौके पर शाही स्नान होगा।
महाकुंभ को देखते हुए सरकार ने बहुत ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। 60,000 से अधिक पुलिस के जवानों को इस ड्यूटी में लगाया गया है। इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स, कमांडोज, ड्रोन, आदि के जरिए लगातार मानिटरिंग की जा रही है। इस बार के महाकुंभ के लिए एनएसजी कमांडोज की 5 टुकड़ियों को भी लगाया गया है।
टिप्पणियाँ