हरिद्वार के ग्राम शाहपुर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर भव्य महासम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू और पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई प्रमुख अतिथि शामिल हुए।
महासम्मेलन में पहुंचे अतिथियों का करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने कहा कि एक दिन हिंदुस्तान में केवल हिंदुस्तानियों का ही राज होगा। उन्होंने कानून का सम्मान करने की बात दोहराते हुए कहा कि करणी सेना अनुशासन और संवैधानिक दायरे में रहकर काम करती है।
अम्मू ने कहा, “अगर राजस्थान में किसी निर्दोष की हत्या होती है, मंदिरों को तोड़कर जबरदस्ती मस्जिदें बनाई जाती हैं, या उत्तराखंड में भौगोलिक परिवर्तन किए जाते हैं, तो करणी सेना पूरे देश में आवाज उठाएगी।” उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करते हुए कहा कि उनकी शिकागो धर्म संसद में कही गई बातों ने पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति और सभ्यता का मान बढ़ाया।
भारतीयों का सम्मान बढ़ा : अम्मू
अम्मू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीयों का सम्मान देश-विदेश में बढ़ा है। उन्होंने बताया कि आज भारतीय दुनियाभर में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। उत्तराखंड को देवभूमि और वीरभूमि बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां के नागरिक संस्कारवान और कर्तव्यनिष्ठ हैं। उन्होंने 28 जनवरी से शुरू होने वाले उत्तराखंड नेशनल गेम्स में अपनी उपस्थिति पर भी खुशी जाहिर की।
युवाओं के लिए प्रेरणा हैं विवेकानंद : त्रिवेंद्र सिंह रावत
महासम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने करणी सेना को इस आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इतनी घनी वर्षा में भी इस तरह का महासम्मेलन आयोजित करना प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से हिंदू समाज को मजबूती मिलती है।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल
सम्मेलन में विधायक रानीपुर आदेश चौहान, स्वामी सोमनाथ महाराज, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक चौहान, प्रदेश महामंत्री मंगलराम चौहान और संगठन महामंत्री सुनील चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और क्षेत्रीय समाज के लोग शामिल हुए।
सांसद का स्वागत
महासम्मेलन में जाते समय त्रिवेंद्र सिंह रावत का ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता तरुण चौहान और उनके समर्थकों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान, और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन
महासम्मेलन में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। साथ ही, हिंदू समाज को एकजुट होकर अपने सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों को सशक्त बनाने की अपील की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और इसे सफल बनाने में योगदान दिया।
टिप्पणियाँ