इस्लाम, जिसमें एक से अधिक निकाह का प्रावधान है, उसी के उलट मलेशिया में एक मुस्लिम व्यक्ति को अपने परिवार से बाहर की महिला के साथ नजदीकी बढ़ाने के मामले में खुलेआम बेंत से पीटा गया और फिर उस पर जुर्माना भी लगाया गया।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि मुस्लिम बहुल देश मलेशिया के तेरेंगानू के रहने वाले एक व्यक्ति मोहम्मद अफेंडी अवांग (42) पर मस्जिद के अंदर अपने परिवार से अलग एक महिला के साथ नजदीकी बढ़ाने के बाद उसे इस्लामी तौर तरीके से सदा दी गई। दरअसल, मलेशिया में दोहरी कानून व्यवस्था है। वहां पर कथित पंथ निरपेक्ष कानूनों के साथ-साथ इस्लामी आपराधिक कानून भी लागू होते हैं।
आरोप है कि पांच बच्चों का पिता मोहम्मद अफेंडी ‘खलवत’ के इस्लामी अपराध का दोषी है। इससे पहले पिछले माह भी उसे एक अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद 6 बेंत और जुर्माने की सजा से होकर गुजरना पड़ा था। बताया जा रहा है कि अफेंडी, जो कि एक मिस्त्री है, उसे तीसरी बार ये सजा दी गई है। सजा दिए जाने से पहले अफेंडी की मेडिकल जांच की गई, इसके बाद जब वो फिट रहा तो 90 लोगों की मौजूदगी में उसे सजा दी गई।
स्थानीय प्रसारक एस्ट्रो अवानी का कहना है कि तेरेंगानू मारंग जेल के एक अधिकारी द्वारा उसे दो मिनट तक डंडे से पीटा गया। उल्लेखनीय है कि तेरेंगानू में इस्लाम से मलेशिया पार्टी की सत्ता है। ये मुख्यत: इस्लामी कट्टरपंथी विचारधारा पर चलती है। इससे पहले वर्ष 2018 में दो महिलाओं ने समलैंगिक यौन संबंध बनाने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें वहां की अदालत ने सार्वजनिक तौर पर बेंत से पीटने का आदेश दिया था।
टिप्पणियाँ