गुवाहाटी (हि.स.)। असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने ऑपरेशन प्रघात के तहत आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए कोकराझार से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। एसडीजीपी हरमीत सिंह ने असम पुलिस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बीती रात कार्रवाई के दौरान हथियार और गोलाबारूद के साथ कोकराझार से दो जिहादियों को गिरफ्तार किया है। ये राज्य में हिंसा भड़काने की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। इन्होंने आईईडी हमले की योजना भी बनाई थी। एसडीजीपी ने कहा कि हम देश को क्षति नहीं होने देंगे। जिहादी दिवाली के पटाखों से विस्फोटक बनाते थे। गिरफ्तार जिहादियों के बांग्लादेश और पाकिस्तान से संबंध हैं।
एसटीएफ बल के प्रमुख पार्थ सारथी महंत की निगरानी में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान अब्दुल जहीर शेख और सब्बीर मिर्धा के रूप में की गई है। एसटीएफ ने चार हस्तनिर्मित एके सीरीज राइफलें, एके सीरीज राइफलों के साथ मैचिंग राइफलें, 34 जिंदा कारतूस, 24 खाली कारतूस, जिंदा अनप्रिम्ड कॉर्टेक्स की एक जोड़ी के साथ आईईडी, हस्तनिर्मित विस्फोटक के साथ ग्रेनेड, कृषि उपयोग में होने वाली सामग्री से बने डेटोनेटर, 14 इलेक्ट्रानिक स्वीच, आईईडी तैयार करने के लिए रखे तीन लोर केस, पटाखा से तैयार तार तथा विस्फोटक आदि बरामद किया।
एसडीजीपी ने यह भी बताया कि एसटीएफ के ऑपरेशन से असम में इस तरह के हमले की योजना को नाकाम करने में कामयाबी मिली है।
टिप्पणियाँ