नैनीताल । विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदुत्व निष्ट संगठनों ने नैनीताल प्रशासन को सीएम उत्तराखंड के नामएक ज्ञापन देकर ये मांग की है कि नैनीताल के एक मात्र खेल के मैदान को छोटा न किया जाए बल्कि यहां यातायात में बाधा बन रही मस्जिद को शिफ्ट किया जाए।
हिंदू संगठनों का कहना है कि जब यातायात में बाधा बन रहे हल्द्वानी के मंदिर को प्रशासन के अनुरोध पर शिफ्ट किया जा सकता है तो मस्जिद को क्यों नहीं शिफ्ट किया जा रहा।
ज्ञापन में विहिप ने सीएम को लिखा है नैनीताल जिले में प्रशासन द्वारा चौराहों का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है जो की बहुत प्रशंसनीय कार्य है वह प्रशासन द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं वह अभिवादन योग्य है महोदय हल्द्वानी चौड़ीकरण कार्य प्रशासन द्वारा हिन्दू मंदिर व पेड़ो को भी स्थानांतरित करने का कार्य किया गया जिसमें हिंदू समाज द्वारा बड़ा हृदय रखते हुए सड़क चौड़ीकरण हेतु कालु सई मंदिर जैसे प्राचीन मंदिर को स्थानांतरित करने हेतु सहमति बना कर एक मिसाल समाज के बीच में दी है, महोदय समाचार पत्रों के माध्यम से हमारे संज्ञान में आया है कि नैनीताल मल्लीताल स्थित मस्जिद के पास मस्जिद के भूमि मालिकाना संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं है।
महोदय आपके संज्ञान में यह भी लाना है कि नैनीताल का यह खेल मैदान एक मात्र खेल मैदान है जिससे अनेक खेल प्रतिभा राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों का मैदान है महोदय इस खेल मैदान को छोटा कर हमारे नोनीहालों के साथ प्रशासन का यह रवैया समझ में नहीं आता अतः महोदय से निवेदन है कि इस खेल मैदान को छोटा करने की बजाय इसके सामने स्थित अवैध इमारत को ही स्थानांतरित किया जाए इसके लिए नैनीताल का युवा वह खिलाड़ी आपके सदा कृतज्ञ रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि मस्जिद चौराहे पर जिला प्रशासन द्वारा चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है जिसमें स्टेडियम के आकार को छोटा कर सड़क को उस तरह बढ़ाया जा रहा है, जिसपर हिंदुत्व वादी संगठनों ने एतराज जताया है।
टिप्पणियाँ