पाञ्चजन्य ने इस देश के महापुरुषों को समग्रता में देखने के प्रयास की दृष्टि से बाबासाहेब पर केंद्रित एक संग्रहणीय अंक प्रकाशित किया था, जिसे पूरे देश और अंतरराष्ट्रीय जगत से अभूतपूर्व प्रतिसाद, उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली थी।
राहुल के विरुद्ध एफ.आई.आर.
19 दिसंबर को संसद भवन में प्रवेश के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वहां धरना दे रहे भाजपा सांसदों को धक्का मार दिया। इससे भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फर्श पर गिर पड़े और उन्हें चोट लग गई। दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद भाजपा ने संसद मार्ग थाने में राहुल के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई है।
टिप्पणियाँ