उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मस्जिद से बिजली चोरी की वारदात सामने आने के बाद बिजली विभाग एक्शन में है। इसी क्रम में बिजली विभाग ने संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर आज बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। बिजली विभाग भारी पुलिस फोर्स के साथ सांसद के आवास पर पहुंचा। वहां लगे मीटरों की जांच की।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि संभल के सपा सांसद के घर पर दो बिजली के कनेक्शन हैं। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि बीते एक साल में इन दोनों ही कनेक्शनों का बिल केवल 14, 000 रुपए आया। दोनों मीटरों की रीडिंग शून्य दिखा रही है। जबकि, दोनों ही बिजली बिल के मीटर 4-4 किलोवाट के हैं। इसी के चलते विभाग को बिजली चोरी की आशंका हुआ। इसके बाद आज सुबह बिजली विभाग आरएएफ बलों के साथ सांसद के घर पहुंच गया।
वहां पहुंचने के बाद जब बिजली विभाग ने जियाउर्रहमान बर्क के घर के मीटरों की जांच की तो पता चला कि एक 5 माह से बंद पड़ा है, जबकि दूसरा सात माह से बंद पड़ा है। बिजली विभाग इस बात को समझने की कोशिश कर रहा है कि आखिर सांसद के घर का बिल जीरो कैसे आया। बहरहाल, बिजली विभाग एक घंटे की जांच के बाद वापस लौट गया है। लेकिन, सांसद के घर में लगे मीटरों को विभाग लैंब जांच के लिए ले गया है। इसके अलावा जियाउर्रहमान के घर पर अब आर्मर्ड केबल के साथ स्मार्ट मीटर इंस्टाल किया गया है।
बिजली चोरी के मामले में सपा सांसद के खिलाफ सरकार लगातार शिकंजा कसती जा रही है। अगर गड़बड़ी साबित हो गई तो विद्युत अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, सांसद के घर पर लगे कनेक्शन पर लगे उपकरणों और उनके उपभोग के अनुसार 6 माह के दौरान कम कम 6000 बिल आना चाहिए।
टिप्पणियाँ