धारचूला (पिथौरागढ़) सीमांत क्षेत्र व्यास घाटी की तिब्बत से लगी सीमा पोस्ट नाभीढांग से मोबाइल की कनेक्टिविटी बीएसएनल द्वारा शुरू कर दी गई है। साथ ही छियालेख से भी मोबाइल सेवा शुरू कर दी गई है।
नाभीढांग से ॐ पर्वत के दर्शन होते हैं और यहीं से कैलाश मानसरोवर लीपू पास मार्ग भी शुरू होता है। यहां बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। मोबाइल सेवा शुरू हो जाने के बाद से यहां आसपास सीमा चौकियों पर तैनात आईटीबीपी, एसएसबी और सेना के जवानों को भी अपने परिजनों से संपर्क करने में सुविधा रहेगी।
यहां अभी तक इनके द्वारा सेटेलाइट फोन से ही संपर्क किया जाता था जो कि काफी खर्चीला होता है। सीमावर्ती ग्रामों में रहने वाले स्थानीय जनजाति के लोग कई सालों से मोबाइल सेवाएं यहां शुरू करने के लिए मांग करते आ रहे थे। छियालेख में मोबाइल रिपीटर के लग जाने से गर्ब्यांग, नपल्चू, गूंजी में भी मोबाइल सिग्नल आने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: मुस्लिम अमन कुरैशी की शादी हिन्दू युवती से कराने वाला संतोष भी गया जेल
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार का संचार मंत्रालय सीमावर्ती वाइब्रेट विलेज को इंटरनेट की सुविधाएं देने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। इसके लिए अत्याधुनिक संचार तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ