खालिस्तानी आतंकी नारायण सिंह चौड़ा ने पुलिस हिरासत में कई खुलासे किए हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले आतंकी चौड़ा ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने लखीमपुर खीरी में कुछ हथियार और विस्फोटक सामग्री छिपा कर रखी है। इसे बरामद करने के लिए पुलिस चौड़ा को उत्तर प्रदेश लेकर जाएगी। हालांकि, अभी तक आरोपी ने यह नहीं बताया कि उसने गोली चलाने के लिए जिस विदेशी पिस्टल का उपयोग किया है, वह उसने कहां से हासिल की।
वहीं, रिमांड खत्म होने के बाद चौड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसका पुलिस रिमांड तीन दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। पुलिस ने कुछ और जानकारी जुटाने के लिए नारायण सिंह चौधरी के दो बेटों को भी रविवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उनसे पूछताछ अभी पूरी नहीं हो पाई है। चार दिसंबर को खालिस्तानी आतंकी चौड़ा ने पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर गोली चला कर हमला किया था। पुलिस ने मुस्तैदी बरतते हुए चौड़ा को मौके पर ही काबू कर लिया। चौड़ा के खिलाफ थाना कोतवाली में हत्या प्रयास का केस दर्ज किया गया है। उनके उपर 31 के करीब विभिन्न मामले चल रहे हैं। वह पंजाब में आतंकवाद के समय भी असमाजिक व देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त रहा है।
टिप्पणियाँ