लखनऊ । उत्तर प्रदेश की नौ विधान सभा सीटों पर चल रहे उपचुनाव में वोटिंग का उत्साह देखा जा रहा है। अपराह्न तीन बजे तक कुल 41.92 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदाता अपने उम्मीदवारों के चयन के लिए जुट रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में मतदान की प्रवृत्ति में अंतर देखने को मिल रहा है। वहीं इसी बीच चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर अलग-अलग क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
अधिकारियों के मुताबिक मुरादाबाद में तीन और कानपुर एवं मुजफ्फरनगर में दो-दो पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। यहां पर पुलिस प्रबंध चाक चौबंद किया गया है। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुन्नीगंज जिला राजकीय इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र के बाहर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया है।
वहीं अगर मतदान प्रतिशत की बात करें तो मुरादाबाद के कुंदरकी विधान सभा क्षेत्र ने इस बार सबसे अधिक मतदान दर्ज किया है, जहां 50.3 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसके ठीक बाद मुजफ्फर नगर की मीरापुर विधान सभा सीट पर 49.6 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, अंबेडकरनगर के कटेहरी क्षेत्र में भी 49.29 फीसदी मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया।
गाजियाबाद सीट इस बार सबसे पीछे चल रहा है, जहां केवल 27.44 फीसदी मतदान हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि मतदान का प्रतिशत चुनाव के अंत तक बढ़ सकता है। अन्य निर्वाचन क्षेत्रों की बात करें तो:
- मुरादाबाद की कुंदरकी: 50.3%
- मुजफ्फर नगर की मीरापुर: 49.6%
- अलीगढ़ के खैर: 39.86%
- मैनपुर के करहल: 44.70%
- कानपुर नगर के सीसामऊ: 44.29%
- प्रयागराज के फूलपुर: 36.58%
- मीरजापुर के मझवा: 43.64%
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मतदाताओं की इस भागीदारी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सभी राजनीतिक दलों के समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए मतदान करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।
इस उपचुनाव के परिणाम राज्य की राजनीतिक दिशा को निर्धारित कर सकते हैं, इसलिए सभी की नज़रें मतदान प्रक्रिया और उसके परिणामों पर टिकी हुई हैं।
टिप्पणियाँ