गोवा में आज 20 नवंबर से 55वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू हो गया है। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय परंपरा और संस्कृति दिखी। संस्कृत के श्लोक, भगवान कृष्ण की स्तुति, शिव और गणपति की आराधना पर कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। महोत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रसार भारती ने अपना ओटीटी प्लेटफार्म लॉन्च किया। प्रसार भारती के इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम ”WAVES’ जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। यह दस भाषाओं में है।
भारतीय संस्कृति को समाहित किये हुए इस फिल्म महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत द्वारा नारियल के पौधे को पानी देकर किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सदानंद शेट तनावड़े, सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, महोत्सव निदेशक शेखर कपूर, सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी और प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल उपस्थित थे
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने उद्घाटन समारोह में WAVES OTT को लॉन्च किया। यह OTT प्लेटफॉर्म पर क्लासिक कंटेंट भी मिलेगा। रामायण, महाभारत, शक्तिमान और हम लोग जैसे सदाबहार शो की लाइब्रेरी के साथ, यह प्लेटफॉर्म भारत के अतीत के साथ सांस्कृतिक और भावनात्मक संबंधों को और मजबूत करेगा। IFFI ’24 के युवा फिल्म निर्माता की थीम के अनुरूप; नागार्जुन और अमला अक्किनेनी द्वारा अन्नपूर्णा फिल्म और मीडिया स्टूडियो की एक छात्र स्नातक फिल्म रोल नंबर 52, वेव्स में दिखाई जाएगी।
#RideTheWaves with Family Entertainment Ki Nayi Lehar – #WavesOTT!@prasarbharati‘s OTT platform #WAVES was launched at the opening ceremony of #IFFI today.
A pathbreaking step in revolutionizing digital entertainment and a testament to India’s growing digital prowess, this… pic.twitter.com/dIzHtehML0
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) November 20, 2024
इस बार का भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्देश्य सभी के लिए मनोरंजन (सबका मनोरंजन) है। दृष्टिबाधित लोग भी Moviebuff Access app के माध्यम से फिल्मों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। स्वातंत्र्य वीर सावरकर उद्घाटन फिल्म होगी और यह 21 नवंबर को सुबह 11 बजे से दिखाई जाएगी। अमेरिका की पियानो लेशन 21 नवंबर को दोपहर 12:45 बजे, घराट गणपति , 22 नवंबर, दोपहर 12:45 बजे महावतार नरसिम्हा (वर्ल्ड प्रीमियर) 24 नवंबर, शाम 4:30 बजे, सैम बहादुर, 24 नवंबर, रात 8:00 बजे, द रूस्टर (ऑस्ट्रेलिया) – 24 नवंबर, शाम 5:15 बजे, आर्टिकल 370 की 26 नवंबर, रात्रि 8:00 बजे, 12th फेल kr स्क्रीनिंग 22 नवंबर को सुबह 11.30 बजे होगी।
ओपनिंग फिल्म बेटर मैन
इस बार के फिल्म महोत्सव में डायरेक्टर माइकल ग्रेसी की फिल्म बेटर मैन ओपनिंग फिल्म रही। इसकी स्क्रीनिंग आईनॉक्स पणजी में 2.30 बजे से हुई। ब्रिटिश पॉप लीजेंड रॉबी विलियम्स की इस जीवनी में विलियम्स का किरदार खुद विलियम्स ने ही निभाया है। यह रॉबी के बचपन से लेकर चार्ट-टॉपिंग बॉयबैंड टेक दैट के सबसे कम उम्र के सदस्य बनने तक और रिकॉर्ड तोड़ने वाले कलाकार के रूप में उनकी बेजोड़ उपलब्धियों को दिखाती है।
बेस्ट सेगमेंट में शॉर्टलिस्ट की गईं ये वेब सीरीज
कोटा फैक्ट्री
काला पानी
लंपन
अयाली
जुबिली
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया इस बार क्या है खास
इफ्फी मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस बार के फिल्म महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने बताया कि फिल्म महोत्सव में गोवा की संस्कृति दिखेगी। उन्होंने 14 स्थानीय रूप से निर्मित फिल्मों के साथ एक विशेष गोवा फिल्म सेगमेंट है। 22 नवंबर को IFFI परेड होगी और इसमें शानदार स्काई लालटेन प्रतियोगिता होगी।
फिल्म बाजार में ऑस्ट्रेलिया का मंडप
फिल्म बाजार में एक ऑस्ट्रेलियाई फिल्म मंडप की शुरुआत होगी, जिससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे।
टिप्पणियाँ