देहरादून: देश के सबसे बड़े सनातन धाम श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट शरद काल के लिए 17 नवंबर को शाम 9 बजकर 07 मिनट पर विधि विधान के साथ बंद हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: मुस्लिम नाई दिलबर खान द्वारा हिन्दू लड़की के दुष्कर्म पर मचा बवाल, हिन्दू संगठनों ने किया जोरदार प्रदर्शन
बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कपाट बंद होने की तिथि आज विजय दशमी/ दशहरे के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोहपूर्वक तय की गयी।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: सिखों के तीर्थस्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट हुए बंद, ठीक एक दिन पहले राज्यपाल ने गुरुद्वारे में नवाया शीश
मंदिर समिति के अनुसार इस साल करीब 11 लाख तीर्थ यात्रियों ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और करीब 13 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं। बाबा केदारनाथ और गंगोत्री धाम के द्वार शीतकाल के लिए 3 नवंबर को बंद होने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: फर्नीचर बनाने वाले यासीन खान ने हिन्दू युवती को इस्लामिक कन्वर्जन और निकाह के लिए परेशान किया, केस दर्ज
श्री हेमकुंड साहिब गुरद्वारे के द्वार पिछली दस अक्टूबर को बंद हो गए थे।
टिप्पणियाँ