साहिबगंज । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव अभियान का औपचारिक शंखनाद किया। शुक्रवार को साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर शाह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और राज्य की जनता से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।
शाह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की सरकार झारखंड से एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा, “सिर्फ भाजपा ही झारखंड से घुसपैठियों को खत्म कर सकती है। हमारी सरकार संथाल परगना में घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशियों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देगी।”
हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप
अमित शाह ने अपने संबोधन में हेमंत सोरेन सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार केवल भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने सोरेन के उस वादे को लेकर भी सवाल किया, जिसमें हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी। शाह ने पूछा, “क्या युवाओं को नौकरी मिली? हेमंत सोरेन की सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाय उन्हें दौड़ा रही है, और ये दौड़ते-दौड़ते मर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि झारखंड में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, और पैसे लेकर नौकरियां बांटी जा रही हैं। “गरीब और वनवासी युवाओं को नौकरी नहीं मिलती, जबकि सरकार वादे पर वादे करती है और फिर उन्हें भूल जाती है”।
भ्रष्टाचार और घुसपैठ का मुद्दा
शाह ने सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने झारखंड को भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये का खनन घोटाला किया और सेना की जमीन तक हड़प ली।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि झारखंड की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद करने में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से वनवासी और हिन्दू समुदाय को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।शाह ने कहा- “साहिबगंज और दुमका में वनवासी बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं हुईं, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की”।
वनवासी कल्याण और भाजपा की नीतियां
अमित शाह ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो उसने वनवासी कल्याण के लिए 20,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था। वहीं, नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस बजट को बढ़ाकर 1.20 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने डीएमएफटी फंड के तहत 63,000 गांवों के विकास के लिए 50,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
शाह ने कहा, “हमारा घोषणा पत्र जल्द आएगा। हम 75 साल से अधिक उम्र के गरीब लोगों को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। धान की उचित कीमत पर खरीदारी होगी और गांवों में सड़क, एंबुलेंस, अस्पताल और डॉक्टर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।”
झारखंड की सुरक्षा और भाजपा का संकल्प
अमित शाह ने कहा कि झारखंड की रचना भाजपा के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने इसे घुसपैठियों के कल्याण के लिए इस्तेमाल किया। “आज पाकुड़ में ‘हिंदुओं और आदिवासी झारखंड छोड़ो’ जैसे नारे लगाए जा रहे हैं। इस भूमि को केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा ही बचा सकते हैं,” उन्होंने कहा।
टिप्पणियाँ