नई दिल्ली । इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव एक बार फिर अपने चरम पर पहुँच चुका है। इजराइल की एयरफोर्स ने लेबनान के दक्षिणी इलाकों में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई मिसाइल लॉन्च पैड, गोला बारूद डिपो और सैन्य इमारतें तबाह हो गईं। यह हमला हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की धमकी का जवाब माना जा रहा है, जिसमें नसरल्लाह ने इजराइल पर लेबनान में नरसंहार करने का आरोप लगाते हुए इसका बदला लेने की चेतावनी दी थी।
इजराइल का करारा जवाब
इससे पहले हिजबुल्लाह ने इजराइल पर कत्युषा रॉकेट से हमला किया, जिसमें 15 से ज्यादा स्थानों को निशाना बनाया गया। इजराइल ने इन हमलों को निष्क्रिय करने में सफलता प्राप्त की, लेकिन जवाब में इजराइली विमानों ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से में जोरदार बमबारी की। इस एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 30 से अधिक मिसाइल लॉन्च पैड और गोला-बारूद के भंडार नष्ट कर दिए गए।
इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बताया कि यह हमले खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए। हमलों में हिजबुल्लाह के कई सैन्य भवन और अन्य संवेदनशील ठिकाने भी तबाह हुए। इजराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ एक बड़े अभियान की शुरुआत कर दी है और संगठन के खिलाफ लगातार कार्रवाइयां की जा रही हैं।
नसरल्लाह की धमकी और हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह ने इजराइल पर लेबनान में नरसंहार करने का आरोप लगाते हुए इसका बदला लेने की धमकी दी थी। अपने वीडियो संदेश में नसरल्लाह ने कहा था, “इजराइल ने रेड लाइन क्रॉस की है और इसका जवाब दिया जाएगा।” इसके बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल के उत्तरी हिस्से में कत्युषा रॉकेट से हमले किए, जिसे इजराइल ने निष्क्रिय कर दिया।
हिजबुल्लाह के हमले के बाद, इजराइल के लड़ाकू विमान लेबनान के आसमान में दिखाई दिए और उन्होंने एक के बाद एक कई शहरों में बमबारी की। दक्षिणी लेबनान में स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ये हमले बहुत ही सटीकता से किए गए, जिसमें भारी नुकसान हुआ। आईडीएफ के अनुसार, इस एयरस्ट्राइक का मकसद हिजबुल्लाह की सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह से खत्म करना है।
पहले भी हुए हमले
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव की शुरुआत हाल ही में हुई एक श्रृंखला के हमलों से हुई थी। पहले दिन पेजर अटैक हुआ, दूसरे दिन वॉकी-टॉकी, रेडियो, सोलर उपकरण, बाइक और घरेलू उपकरणों में विस्फोट होने का सिलसिला शुरू हुआ। इन हमलों के बाद नसरल्लाह ने इजराइल पर नरसंहार का आरोप लगाया और इजराइल को जवाब देने की धमकी दी थी।
आईडीएफ का बयान
आईडीएफ ने कहा कि वे हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने ऑपरेशन को और तेज करेंगे। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य हिजबुल्लाह को खत्म करना है ताकि वे भविष्य में इजराइल की सुरक्षा के लिए खतरा न बन सकें।” इजराइल की इस कड़ी कार्रवाई से हिजबुल्लाह को बड़ा झटका लगा है। हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इजराइल के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा और इन हमलों का बदला जरूर लिया जाएगा।
क्षेत्रीय तनाव और भविष्य की रणनीति
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच, यह स्पष्ट है कि दोनों पक्ष एक लंबी और भीषण लड़ाई के लिए तैयार हैं।आईडीएफ की रणनीति हिजबुल्लाह को खत्म करने की ओर संकेत करती है, जबकि हिजबुल्लाह भी अपनी ओर से प्रतिकार करने की धमकी दे रहा है। इस पूरे मामले से मिडल ईस्ट में तनाव और भी बढ़ने की संभावना है, जिसका असर क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीति पर भी पड़ सकता है। आने वाले दिनों में दोनों पक्षों की ओर से और भी अधिक हमले हो सकते हैं, जिससे हालात और खराब हो सकते हैं।
टिप्पणियाँ