गत 9 सितंबर को सेवा भारती, केरल का अधिवेशन आयोजित हुआ। इसका उद्घाटन कल्याण ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक श्री टी.एस. कल्याण रमन ने किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख श्री राजकुमार मराटे ने मुख्य भाषण दिया। अधिवेशन में सेवा भारती ने ‘वायनाड पुनर्वास योजना’ की घोषणा की। इसके अंतर्गत मुप्पैनद पंचायत में पांच एकड़ भूमि खरीदी जाएगी और अगले महीने वहां मकान निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
सेवा भारती ने 500 मकान बनवाने का लक्ष्य तय किया है। इसके साथ ही वायनाड के छात्रों के लिए सेवा भारती की शैक्षिक छात्रवृत्ति भी शुरू की गई है। इसके लिए जरूरतमंद छात्र सेवा भारती की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
सम्मेलन की अध्यक्षता सेवा भारती, केरल के अध्यक्ष डॉ. रंजीत विजयहारी ने की। सम्मेलन में 28 सदस्यीय कार्यकारी समिति का चुनाव किया गया, जिसमें डॉ. रंजीत विजयहारी (तिरुअनंतपुरम), डॉ. श्रीराम शंकर (पलक्कड़) और पी.आर. राजिमोल (एर्नाकुलम) को क्रमश: अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया।
टिप्पणियाँ