नई दिल्ली । भाजपा ने रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी छठी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। पार्टी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से इन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है।
भाजपा की छठी सूची में उधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया, बांदीपुरा से नसीर अहमद लोन, और करनाह से मो. इदरीस करनाही को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, गुरेज (एसटी) से फकीर मोहम्मद खान, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, और हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीटों में, कठुआ से भारत भूषण, बिश्नाह से राजीव भगत, और मढ़ से सुरिंदर भगत को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके अलावा, विक्रम रंधावा को बहू विधानसभा सीट से भाजपा का उम्मीदवार घोषित किया गया है।
इस सूची के साथ, भाजपा जम्मू-कश्मीर चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मजबूती से तैयार है। पार्टी की रणनीति इस बार विविध और अनुभवी उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की रही है, जिससे राज्य के हर हिस्से में मजबूती से पैर जमाया जा सके।
प्रमुख उम्मीदवार:
आरएस पठानिया – उधमपुर पूर्व
नसीर अहमद लोन – बांदीपुरा
मो. इदरीस करनाही – करनाह
फकीर मोहम्मद खान – गुरेज (एसटी)
अब्दुल रशीद खान – सोनावारी
गुलाम मोहम्मद मीर – हंदवाड़ा
भारत भूषण – कठुआ (SC)
राजीव भगत – बिश्नाह (SC)
सुरिंदर भगत – मढ़ (SC)
विक्रम रंधावा – बहू
टिप्पणियाँ