झारखंड के धनबाद में एक तालाब से 31 अगस्त को महिला के कटे सिर मिलने की गुत्थी को पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है। जिस महिला की हत्या की गई है वो दरअसल एक कॉल गर्ल थी। उस कॉल गर्ल की हत्या इरफान अंसारी उर्फ कल्लू नाम के मुस्लिम व्यक्ति ने ही की थी।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: झारखंड में 20 परिवारों के 100 लोग आज सनातन धर्म में करेंगे ‘घर वापसी’
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि इरफान अंसारी नाम का आरोपी धनबाद के पांडरपाला न्यू इस्लामपुर में रहने वाला है। वह दास टोला की रहने वाली अपनी कथित प्रेमिका के साथ संबंध में था, लेकिन उसके इस मेलजोल में उसकी प्रेमिका के दो भाई और उसका मामा आड़े आ रहे थे। इससे वो तंग आ चुका था। इसके बाद वो उन्हें रास्ते से हटाने की प्लानिंग करने लगा। अपनी इसी योजना को परवान चढ़ाने के लिए वो स्टेशन जाता है। वो दिन था 28 अगस्त। आरोपी इरफान रंगाटांड़ दुर्गा पूजा पंडाल के पास स्थित चाय की टपरी पर जाता है।
वहां पर वो कॉलगर्ल से मिलता है और फिर उसे अपने साथ चलने के लिए राजी कर उसे लेकर वो उसे लेकर डोमपट्टी होते हुए पंपू तालाब के पास एक हौदा तालाब लेकर गया। लेकिन, रास्ते में ही उस कॉल गर्ल से उसका पर्स चुरा लिया। लेकिन, जब आरोपी अपनी पर्स को तलाश करने लगता है तो वो उसे पता चलता है कि कॉल गर्ल ने उसके पैसे को अपने दुपट्टे से बांध रखा है। बस फिर क्या था उसने कॉल गर्ल से अपना पैसा मांगा। हालांकि, वह इससे मना करती है। लेकिन जब वह उसका दुपट्टा देखता है तो वो 786 नंबर की 4 नोट मिलती है।
इसे भी पढ़ें: जावेद अख्तर ‘चंद्रलोक’ पर तो बोलते हैं लेकिन ‘तलवार द्वारा चांद के दो टुकड़े’ किये जाने पर नहीं
हालांकि, इरफान उससे कहता है कि वो इस नोट को उसे दे दे। इसके बदले वो उसे कोई दूसरी नोट दे देगा। इस पर वह राजी हो जाती है। इसके बाद इरफान कॉल गर्ल को हौदा तालाब पर बैठाकर पैसे लेने के बहाने अपने घर गया और वहां से एक चाकू लेकर आया और फिर उसने उसका गला काटकर अलग कर दिया। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इरफान ने ही हत्या करने के बाद उसके कटे सिर की तस्वीर को वायरल कर दिया। इसमें उसने अपनी प्रेमिका के दोनों भाई और उसके मामा को फंसाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस के सामने उसकी नहीं चली।
टिप्पणियाँ