राय बरेली जनपद में प्रार्थना सभा के बहाने कन्वर्जन का मामला सामने आया है। हिन्दू संगठनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और कन्वर्जन को रुकवा दिया। पुलिस ने कन्वर्जन कराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। हिन्दू संगठनों के विरोध-प्रदर्शन और फिर पुलिस को देख कर कन्वर्जन में शामिल कुछ युवक मौके से फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें: बुल्डोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, दोषी होने पर भी नहीं होगी तोड़फोड़
जानकारी के अनुसार, रायबरेली जनपद के मुंशीगंज बाईपास पर स्थित एक घर में रविवार को प्रार्थना सभा बुलाई गई थी। वहां पर सभा में महिलाओं और बच्चों को बुलाया गया था। हिन्दू संगठनों को सूचना मिली कि प्रार्थना सभा के बहाने महिलाओं और बच्चों को बुलाकर कन्वर्जन कराया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: डीएनए जांच में दुष्कर्म की हुई पुष्टि, सपा नेता नवाब सिंह यादव की मुश्किल बढ़ी
मौके पर पहुंच कर हिंदू संगठनों ने पहुंचकर विरोध किया। इसके साथ ही फोन करके पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आता हुआ देख। कन्वर्जन कराने में शामिल कुछ युवक फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें: बरेली में उर्स के दौरान रचा गया माहौल बिगाड़ने का षड्यंत्र, भीड़ में शामिल 65 के खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट
हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री मारुत त्रिपाठी का कहना है कि मुंशीगंज में रहने वाला गोविन्द गुप्ता ने अपने घर में प्रार्थना सभा के बहाने महिलाओं और बच्चों को बुलाया था और वहां पर उसके द्वारा कन्वर्जन के लिए उकसाया जा रहा था। इसके बारे में सूचना मिली तो पुलिस को बताया गया और मौके पर पहुंच कर कन्वर्जन को रुकवाया गया। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने गोविन्द गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी बोले, ट्रेनिंग में पुलिस का जितना अधिक पसीना बहेगा, सेवाकाल में उतना ही कम बहेगा खून
टिप्पणियाँ