नई दिल्ली: भारत एक और स्वर्ण पदक लाने की तैयारी में है। भारतीय पैरा-शटलर थुलसिमाथी मुरुगेसन ने SU5 सेमीफाइनल में मनीषा रामादास को 23-21, 21-17 से मात दी । इसके साथ ही उन्होंने पेरिस पैरालिंपिक्स 2024 में स्वर्ण पदक मैच में अपनी जगह बना ली है। इस जीत के साथ भारत ने पैरालिंपिक खेलों में अपना आठवां पदक सुनिश्चित कर लिया है।
फाइनल में वह टोक्यो पैरालंपिक 2020 की गोल्ड मेडलिस्ट चीन की यांग क्यूक्सिया का मुकाबला करेंगी। वहीं मनीषा रामदास डेनमार्क की कैथरीन रोजेनग्रेन से कांस्य पदक के लिए खेलेंगी।
थुलासिमथी मुरुगेसन ने मनीषा रामदास को 40 मिनट से भी कम समय में हराकर सेमीफाइनल जीता है।पहला खेल बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रहा। मनीषा ने पहले गेम में बढ़त बनाई, लेकिन आखिर में थुलसिमाथी ने रणनीतिक खेल खेलकर जीत हासिल की।
कौन हैं थुलासिमथी मुरुगेसन?
तमिलनाडु के कांचीपुरम की रहने वाली 22 वर्षीय थुलसिमाथी के बाएं हाथ में जन्मजात विकृति है। जिस कारण उनका अंगूठा और उंगली नहीं हैं। बाद में एक दुर्घटना में उनके बाएं हाथ में चोट के कारण उनके हाथ की गतिविधि प्रभावित हो गई।
उन्होंने सात साल की उम्र में बैडमिंटन की दुनिया में कदम रखा था। तब से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत के लिए कई पदक हासिल किए हैं। 2022 एशियाई पैरा खेलों में उन्होंने महिला एकल में स्वर्ण पदक सहित तीन पदक भारत के नाम दर्ज किए। 2023 में दुबई पैरा-बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय में महिला युगल में गोल्ड मेडल हासिल किया। नितेश कुमार के साथ मिश्रित युगल एसएल3 और एसयू5 में कांस्य पदक जीता। 2024 विश्व पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी मनसी जोशी के साथ मिलकर रजत पदक जीता था।
जियो सिनेमा से बात करते हुए मुरुगेसन कहा, “यह सपने सच होने जैसा है। खुशी है लेकिन मुझे फाइनल के लिए तैयारी करनी है। हम (मुरुगेसन, रामदास) हर बार एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते हैं। फाइनल के लिए रणनीति – हम लंबे समय बाद खेल रहे हैं, देखेंगे। मेरे लिए यह बहुत कठिन सफर रहा है।”
उन्होनें ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, “माननीय प्रधानमंत्री जी, आपके आशीर्वाद और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। जब तक आपका आशीर्वाद हमारे साथ है, हम निश्चित रूप से ऊंचाइयां हासिल करते रहेंगे।
ये भी पढ़े- निषाद कुमार: हादसे में गंवाया हाथ फिर भी नहीं टूटा हौसला, जीता पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल
ये भी पढ़े- पेरिस पैरालंपिक 2024 : निषाद कुमार ने भारत को दिलाया सातवां पदक, जीता सिल्वर मेडल
ये भी पढ़े- रुबीना फ्रांसिस: MP की बेटी ने पेरिस पैरालंपिक में ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास
टिप्पणियाँ