उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में मंगलवार की सुबह जब स्कूल खुला तो लोग दंग रह गए। सरकारी स्कूल के परिसर में कब्र बना दी गई थी। स्कूल खुलने पर जब शिक्षक, हेडमास्टर और छात्र-छात्राएं स्कूल के अंदर पहुंचे तो कब्र देखकर सभी हैरान रह गए। स्कूल के हेड मास्टर ने इस प्रकरण की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी। प्रशासन ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया। इसके बाद उप जिलाधिकारी मंजहनपुर ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर वहां से कब्र को हटावा दिया। हेड मास्टर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करके दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़ें: अकबरगंज रेलवे स्टेशन बना ‘मां अहोरवा भवानी धाम’, जानें उत्तर रेलवे द्वारा बदले गए स्टेशनों के नए नाम
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद के पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत मंझनपुर ब्लॉक में सरकारी स्कूल स्थित है। बीते दिनों रविवार को साप्ताहिक अवकाश था और सोमवार को जन्माष्टमी होने के कारण स्कूल में छुट्टी थी। इस मौके का गलत फायदा उठाते हुए कौशांबी जनपद के हाशिम और कासिम नाम के दो युवकों ने स्कूल परिसर में घुसकर कब्र तैयार की और उसके आसपास सीमेंट से उसको पक्का कर दिया। मंगलवार की सुबह जब स्कूल खुला तो हेड मास्टर राजकुमार वर्मा कब्र देखकर आश्चर्यचकित रह गए।
स्कूल परिसर के अंदर बाउंड्री फांद करके वहां कब्र तैयार की गई थी और कब्र के आस-पास उसको सीमेंट से पक्का कर दिया गया था। हेड मास्टर ने तत्काल बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन करके इस प्रकरण के बारे में अवगत कराया और बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर पश्चिम शरीरा थाने की पुलिस को सूचना दी गई। इस प्रकरण की जानकारी होते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान: गाय की कटी पूंछ हनुमान मंदिर के बाहर रखकर माहौल बिगाड़ने की रची थी साजिश, मुस्लिम बबलू शाह गिरफ्तार
एसडीएम मंझनपुर ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच करके स्कूल के अंदर से कब्र को हटवाया। इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज होने के बाद हाशिम और कासिम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत स्थित सरकारी स्कूल में कुछ लोगों के द्वारा कब्र बनाई गई थी। वहां के हेड मास्टर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। कब्र को वहां से हटवा दिया गया है।
टिप्पणियाँ