मुंबई में बदलापुर में नर्सरी की दो बच्चियों के यौन शोषण की घटना ने देश को हिलाकर रख दिया है। लेकिन इस मामले में बदलापुर की पीड़ित बच्ची के तौर पर अहमदाबाद के एक परिवार की बेटी, जिसकी मौत हो चुकी है उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके चलते अहमदाबाद के इस परिवार ने व्यथित होकर साइबर क्राइम को आवेदन दिया है।
बदलापुर के स्कूल में नर्सरी की बच्चियों के साथ यौन दुराचार किया गया और उस घटना के विरोध में पूरा बदलापुर आक्रोशित है। इस घटना का असर गुजरात तक पहुंच गया है। वास्तव मे घटना कुछ ऐसी हुई कि बदलापुर की पीड़ित बच्ची के तौर पर गुजरात के एक परिवार की मृत बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। जिसके खिलाफ मृतक बच्ची के परिवार ने साइबर क्राइम में आवेदन दिया है।
अहमदाबाद के कुबेर नगर में रहने वाले जाधव परिवार के मुताबिक उनकी तीन साल की बेटी की मौत डेंगू की वजह से हुई। 20 अगस्त को अहमदाबाद के नरोदा विस्तार की एक अस्पताल में उनकी बेटी की मौत हुई थी। बेटी की मौत के चलते परिवार मानसिक आघात से गुजर रहा है और ऐसे में बच्ची की फोटो बदलापुर की पीड़ित बच्ची के तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिससे परिवार की मानसिक वेदना बढ़ी है। इस बच्ची के कपड़े काले और गुलाबी रंग के हैं। ऐसी फोटो बदलापुर की पीड़ित बच्ची के तौर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहे हैं। ऐसे में जाधव परिवार ने उनकी बच्ची के बारे में सोशल मीडिया पर फैल रही गलतफहमी रोकने के लिए अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस को आवेदन दिया है। आवेदन में जाधव परिवार ने महाराष्ट्र सरकार एवं पुलिस को इस प्रकार के फोटो को वायरल होने से रोकने एवं न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही इस प्रकार की गलत पोस्ट और फोटो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने की मांग भी आवेदन में की है।
टिप्पणियाँ