लखनऊ । इन दिनों रेलवे ट्रैक पर कुछ न कुछ गड़बड़ करने की कोशिश लगातार जारी है। केवल अगस्त माह में प्रयागराज, कानपुर और अब अलीगढ़ के रेलवे ट्रैक पर पर अवरोध उतपन्न करने का प्रयास किया गया। इन तीनों हुई प्रकरण में बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती थी। कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक से बेपटरी हुई मगर राहत की बात यह रही कि कोई बड़ी जन हानि नहीं हुई। कानपुर में बेपटरी हुई साबरमती एक्सप्रेस के इस प्रकरण की जांच की जा रही है। वहीं अलीगढ़ जनपद में रेलवे ट्रैक मोटर साइकिल अलाव व्हील पाया गया। इस मामले में एफआईआई दर्ज की गई थी। अभी अभी पता लगा है कि अफसान नाम के युवक ने जानबूझकर अलाय व्हील रेलवे ट्रैक पर रखा था।
गत मंगलवार को अलीगढ़ जनपद के थाना रोरावर के तलाशपुर रेलवे ट्रैक पर मोटर साइकिल का एलाय व्हील रखा हुआ था। इससे एक मालगाड़ी टकराई थी और बेपटरी होते होते बची थी। रेलवे पुलिस की सतर्कता के कारण समय रहते ही उस एलाय व्हील को रेलवे ट्रैक से हटा लिया गया। रेलवे पुलिस की सतर्कता के कारण एक दुर्घटना टल गई।
इस घटना के संबंद में पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ जनपद के रोरावर थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर एक मोटरसाईकिल का एलाय व्हील पाया गया। इसके बारे में आरपीएफ को भी सूचित किया गया। आरपीएफ और रेलवे पुलिस ने संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण किया। इस घटना के संबंध में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई थी । इस घटना के अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। अभी अभी पता लगा है कि अफसान नाम के युवक ने यह कृत्य किया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए। पुलिस ने तीन टीम का गठन किया है। पूरा विश्वास है कि जल्द ही इस घटना का अनावरण करके अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाएगा।
16 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) का झांसी मण्डल के अंतर्गत कानपुर – भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट समय रात्रि 2:30 बजे अवपथन हुआ। इसमे किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है। ट्रेन के ड्राइवर ने बताया था कि प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। काफी भारी बोल्डर को रेलवे ट्रैक पर जानबूझकर ला कर रखा गया था। जब बोल्डर से इंजन टकराया तब ट्रेन पटरी से उतर गई। इस मामले में रेलवे पुलिस और अन्य इंटेलीजेंस विभाग के अफसर भी मौके का निरीक्षण कर चुके हैं। मगर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह संभावना जताई जा रही है कि किसी षड्यन्त्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर बोल्डर रखा गया रहा होगा।
गत 1 अगस्त को प्रयागराज जनपद में रेलवे सुरक्षा बल ने पब्लिसिटी के लिए रेलवे ट्रैक के साथ आपराधिक छेड़छाड़ करके सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया। ट्विटर पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को रेलवे ट्रैक पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं रखते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद तत्काल जांच की गई थी। जांच में यह पाया गया कि अभियुक्त गुलजार शेख ने अपने यूट्यूब चैनल पर 250 से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं और उसके 2 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उसकी गतिविधियों ने रेलवे सुरक्षा और संचालन दोनों के लिए एक बड़ा खतरा उतपन्न कर दिया था।
शेख की यूट्यूब प्रोफाइल और सोशल मीडिया उपस्थिति के विस्तृत विश्लेषण के माध्यम से, आरपीएफ ऊंचाहार, उत्तर रेलवे ने 1 अगस्त को रेलवे अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया। उसी दिन, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुलजार शेख को प्रयागराज के सोरांव में उसके घर से गिरफ्तार किया।
आरपीएफ महानिदेशक ने इस बात पर जोर दिया कि गुलजार शेख के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भारतीय रेलवे की सुरक्षा से समझौता करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के लिए एक मजबूत निवारक के रूप में काम करेगी। रेलवे की सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़ संकल्प और सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ सामना किया जाएगा और ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर अधिकतम सजा सुनिश्चित करने के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। आरपीएफ महानिदेशक ने जनता से ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने और रेलवे सुरक्षा एवं संरक्षा से समझौता करने वाले किसी भी कृत्य के बारे में सूचित करने की भी अपील की। इस प्रकार की सूचना रेलवे सुरक्षा बल या रेल मदद को टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से दी जा सकती है।
टिप्पणियाँ