वीर सावरकर को लेकर अपमानजनक बयानबाजी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज पुणे स्थित सत्र अदालत में पेश होना है। उनके खिलाफ वीर सावरकर के पौत्र सात्यकी सावरकर ने शिकायत की थी। जिस पर पुणे की विश्रामबाग पुलिस जांच कर रही थी।
इसे भी पढ़ें: भुवनेश्वर पर आतंकियों की नजर, पुलिस ने सिम बॉक्स मामले में किया गंभीर खुलासा, बांग्लादेशी असदुर जमान ने रची बड़ी साजिश
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि पिछले साल 2023 में राहुल गांधी लंदन गए थे। वहां पर अपनी कथित सेक्युलरिज्म को दिखाने की कोशिश करते हुए राहुल गांधी ने एक बयान में कहा था वीर सीवरकर ने अपनी एक किताब में लिखा है कि उन्होंने अपने पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और सावरकर को खुशी महसूस हुई थी।
उनके इसी बयान के खिलाफ पुणे की विश्रामबाग पुलिस में सात्यकी सावरकर ने अपनी शिकायत में कहा था कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी और सावरकर कभी भी ऐसी कोई बात नहीं लिखी थी। सात्यकी ने राहुल गांधी के आरोपों को काल्पनिक, दुर्भावनापूर्ण और झूठा करार दिया था। सात्यकी ने राहुल गांधी के खिलाफ पुणे की सत्र अदालत में मानहानि केस का दावा ठोंक दिया था। उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विश्रामबाग पुलिस को धारा 204 के अंतर्गत राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था।
इसे भी पढ़ें: तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर राय ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार करने की मांग की, लाल बाजार पुलिस ने भेजा नोटिस
गौरतलब है कि इससे पहले इस मामले में 31 मई 2024 को कोर्ट ने सुनवाई की थी, जिसके बाद राहुल गांधी को व्यक्तिगत तौर पर 19 अगस्त यानि कि आज पेश होने का आदेश दिया था। हालांकि, अब देखना होगा कि कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी खुद पेश होते हैं या वकील के जरिए पैरवी करते हैं।
टिप्पणियाँ