बरेली। तीन तलाक, हलाला जैसी बुराइयों से डरकर यूपी के रुहेलखंड इलाके में मुस्लिम युवतियां लगातार हिन्दू धर्म में घर वापसी कर रही हैं। पीलीभीत के मुस्लिम परिवार में जन्मी हिना बी खान ने स्वेच्छा से इस्लाम छोड़कर जीने के लिए सनातन राह चुन ली है। हिन्दू धर्म अपनाकर हिना अब प्रियंका बन गई है और वह बरेली के एक आश्रम में वैदिक रीति रिवाज से अपने दोस्त प्रेमशंकर गुप्ता के साथ विवाद के पवित्र बंधन में बंध गई है। उसने कट्टरपंथी परिवार से अपने और पति की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है।
बरेली में घर वापसी करने वाली हिना बी पीलीभीत के कस्बा पूरनपुर निवासी मुमताज खान की बेटी है। वहीं, उसके जीवन साथी बना प्रेमशंकर गुप्ता उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर में सितारगंज क्षेत्र के गांव सिसोना के रहने वाले अनिल का बेटा है। हिना से प्रियंका बनी युवती ने बरेली के डीएम-एसएसपी को शपथपत्र भेजकर बताया है कि वह बालिग है और अपना भला-बुरा सोचने में समर्थ है।
युवती ने कहा है कि मुगल आक्रांताओं के आतंक के कारण हमारे पूर्वज इस्लाम के अनुयाई हो गए थे, लेकिन उसकी आस्था सनातन हिन्दू धर्म में है। वह शुरू से देवी-देवताओं की उपासना करती आ रही है। इस्लाम में महिलाओं का कोई सम्मान नही है और तीन तलाक-हलाला जैसी कुप्रथाएं प्रचलित हैं। इसलिए उसने बगैर किसी जोर और दबाव के अपनी इच्छा से हिन्दू धर्म ग्रहण में घर वापसी कर ली है।
हिना से प्रियंका बनी युवती ने ये भी बताया है कि उसके फैसले से उसका परिवार खुश नही है। वे लोग उसकी और पति की जान के दुश्मन बन गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह उसकी और पति की हत्या कर सकते हैं। उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करा सकते हैं। उसने अपनी और ससुरालियों की सुरक्षा की गुहार पुलिस-प्रशासन से लगाई है।
टिप्पणियाँ