उत्तर प्रदेश के अयोध्या के भदरसा में नाबालिग लड़की के साथ रेप के मामले में मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की हरकत पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 4 जून से रोज सुबह उठकर अयोध्या-अयोध्या करते थे। लेकिन, जिस दिन पता चला कि अयोध्या में दलित की 12 साल की बेटी से जिहादी मोइन खान से बलात्कार किया है, उस दिन से वो एकदम चुप हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि अगर अपराधी जिहादी है तो पीड़ित दलित हो, ओबीसी हो या आदिवासी राहुल गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस नेता पर जमकर निशाना साधा।
इसी क्रम में भाजपा नेता डॉ संतोष व्यास ने कहा, “अमेठी गेस्ट हाउस में भी सामूहिक बलात्कार हुआ था बेचारी सुकन्या आज इस दुनिया में है या नहीं और अगर है भी तो कहां किसी को नहीं मालूम.? उसे वक्त भी पुलिस चौकी इंचार्ज में FIR नहीं लिखी थी कोई एक्शन इसलिए नहीं हुआ कि सरकार उन्हें की थी!”
वहीं राजपूत सवित सिंह नाम के यूजर ने कहा, “जो आतंकवादियों के मरने पर फुट-फुट कर रोती हो वो सोचो जिंदा रखने के लिए कितना जोर लगाता होगा।”
भाजपा नेता की पोस्ट पर एक्स सेक्युलर नाम के यूजर ने कहा, “लड़की हूँ लड़ सकती हूँ बोलने वाली भी ग़ायब है।”
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के अयोध्या के भदरसा में नाबालिग लड़की के साथ रेप किया गया था। इसका मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी का नेता मोइद खान है। बहरहाल, उत्तर प्रदेश सरकार उसके घर पर बुल्डोजर चला दिया है। इसके साथ राजस्व विभाग की संपत्ति की पैमाइश की थी। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे को न सिर्फ इस विधानसभा में उठाया। बल्कि, उन्होंने पीड़ितों के परिजनों के मुलाकात की।
आरोप ये भी है कि सपा नेता नाबालिग रेप पीड़िता से सुलह नहीं करने पर धमकी देने के लिए अस्पताल गए थे।
टिप्पणियाँ