इसी साल अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच सियासी तनातनी लगातार जारी है। डोनाल्ड ट्रंप फॉक्स न्यूज पर कमला हैरिस के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए तैयार हो गए हैं। लेकिन, कमला हैरिस फॉक्स न्यूज की जगह एबीसी न्यूज पर डिबेट करना चाहती हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘Hamas सरगना Haniyeh को Iran ने मरवाया’! Pakistan के जिहादी Masood Azhar ने ईरान की मंशा पर उठाई उंगली
द गॉर्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि वो 4 सितंबर को पेंसिलवेनिया फॉक्स न्यूज के स्टूडियो में कमला हैरिस के साथ टीवी डिबेट करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि एबीसी नेटवर्क के होस्ट जॉर्ज स्टेफानोपोलस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था, जिससे उनके साथ हितों का टकराव हो रहा है। दरअसल, स्टेफानोपोलस ने ई जीन कैरोल रेप के मामले में डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया था, जिसके बाद उनके खिलाफ पूर्व राष्ट्रपति ने ये एक्शन लिया था।
डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ डिबेट के लिए कहा है कि जिस तरह के नियम जो बाइडेन के साथ डिबेट के दौरान थे, वैसे ही नियम हैरिस के साथ भी लागू होंगे, लेकिन फॉक्स न्यूज मॉडरेटर ब्रैट बैयर और मार्था मैककैलम होंगे।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh में फिर भड़की आरक्षण विरोधी हिंसा, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप समेत सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध
कमला हैरिस फॉक्स न्यूज पर नहीं करना चाहती हैं डिबेट
वहीं दूसरी ओर उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा है कि वो फॉक्स पर डिबेट की शर्तों से सहमत नहीं हैं। वो केवल एबीसी न्यूज नेटवर्क पर डिबेट करेंगी। हैरिस के प्रवक्ता माइकल टायलर कहना है कि ट्रंप डरे हुए हैं और यही कारण है कि वो डिबेट से भागने की कोशिशें कर रहे हैं। यही बात डोनाल्ड ट्रंप भी कह रहे हैं। उनका भी कहना है कि कमला हैरिस असली डिबेट करने से डरती हैं। उन्होंने दो टूक कहा है कि मैं हैरिस से 4 सितंबर को मिलूंगा या फिर कभी नहीं मिलूंगा।
टिप्पणियाँ