जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों पर सरकार पूरी तरह से सख्त है। आतंकियों से निपटने के लिए भारतीय सेना लगातार अपनी ग्रिप को मजबूत कर रही है। इसके तहत इंडियन आर्मी से स्पेशल पैरा कमांडो के 500 जवानों को जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों का पता लगाने और उन्हें खत्म करने के लिए तैनात कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक: सेना के 24 एथलीट दिखाएंगे दमखम, 2 महिला सैन्य एथलीट पहली बार शामिल, नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक लाने को तैयार
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी आतंकी जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से अपनी जड़ें जमाने की कोशिशें कर रहे हैं। इसके तहत पाकिस्तानी आतंकी स्थानीय हैंडलरों के साथ काम कर रहे हैं, ताकि घाटी में आतंक को फिर से पुनर्जीवित किया जा सकेगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि घाटी में इस वक्त कार्यकर्ताओं वाले छोटे-छोटे समूहों वाले करीब 50-55 आतंकी एक्टिव हैं। बताया जाता है कि इन आतंकी समूहों को कुछ स्थानीय लोगों का भी समर्थन हासिल है।
इसे भी पढ़ें: US president election: ‘मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई’, हत्या के प्रयास के बाद मिशिगन में ट्रंप ने भरी हुंकार
200 से अधिक बख्तरबंद वाहनों की तैनाती
घाटी में बढ़ते आतंकी हमलों से निपटने के लिए सेना लगातार घाटी में तैनाती बढ़ा दी है। इसी के तहत सेना बख्तरबंद वाहनों को बेड़े से लैस सैनिकों को लगातार क्षेत्र में भेजा रहा है। इस तरह के 200 से अधिक वाहनों को तैनात किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आतंकी घाटी में इलाके को आतंकित करने में लगे हुए हैं ताकि, घाटी में चुनाव को रोका जा सके। हालांकि, सरकार ये नहीं चाहती है कि चुनाव को रोकना न पड़े।
आतंकियों के निशाने पर है जम्मू
उल्लेखनीय है कि आतंकी घाटी में अब तक कश्मीर के इलाके में ही सीमित थे, लेकिन अब जम्मू संभाग अब आतंकी निशाने पर है। राज्य में आतंकी घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि के बाद सुरक्षाबलों की रणनीतिक तैनाती की जा रही है। पहाड़ों पर विशेष रूप से ट्रेंड दस्तों को तैनात किया गया है।
टिप्पणियाँ