गुरुग्राम, (हि.स.)। बीते वर्ष 31 जुलाई को नूंह के नल्हरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा में हुई हिंसा को देखते हुए इस बार पुलिस पहले से अधिक सक्रियता बरत रही है। यात्रा का रूट भी इस बार बदला गया है। साथ ही पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। ड्रोन के माध्यम से पुलिस लोगों पर नजर रखेगी। पिछली बार कट्टरपंथी मुस्लिमों ने काफी हिंसा फैलाई थी। नूंह में शोभायात्रा पर पथराव किया गया था।
ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा 22 जुलाई को होगी। इसके लिए हिंदू संगठन अपने स्तर पर तैयारी में जुटे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पिछली बार से अधिक भीड़ इस बार की जलाभिषेक यात्रा में होगी। यात्रा को और भव्यता से से निकालते हुए श्रद्धालु नल्हरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
पुलिस यात्रा को लेकर अभी से अलर्ट पर है। इस बार यात्रा का रूट बदला जाएगा। यायाता रूट में भी बदलाव होगा। यात्रा में आने वाले लोग हथियार, लाठी-डंडे नहीं रख सकेंगे, तेज म्यूजिक नहीं बजा सकेंगे। सूत्रों के अनुसार यात्रा के दिन क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क भी बंद किया जा सकता है, ताकि कोई अफवाह ना फैला सके।
आईजी संजय कुमार, सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल ने अधिकारियों को विशेष हिदायतें दी हैं। नूंह के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप का कहना है कि काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पिछली बार से सबक लेते हुए पुलिस, प्रशासन और सरकार इस यात्रा पर पूरी नजर बनाए रखे हुए हैं। नूंह जिला की सीमाओं को सील किया जाएगा। नाकों पर पूरी जांच की जाएगी, उसके बाद भी वे आगे बढ़ पाएंगे। यात्रा के दौरान हरियाणा पुलिस के जवान, सीआरपीएफ, आरपीएफ, कमांडो व अन्य सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने की योजना है।
टिप्पणियाँ