पाञ्चजन्य के “सुशासन संवाद: छत्तीसगढ़” कार्यक्रम में नए सपने, नई सोच पर बोलते हुए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार का एटीएम बना दिया था। उन्होंने आगे कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो हर जगह भय और आतंकवाद का माहौल था और इसके अलावा कांग्रेस सरकार ने हर जगह भ्रष्टाचार फैलाया था। इसके अलावा कांग्रेस सरकार ने माफिया राज्य स्थापित कर दिया था, जैसे भर्ती में माफिया, शराब में माफिया, पीएसी में माफिया, कोयले में माफिया, यूरिया में माफिया, रेत में माफिया, गोबर में माफिया, हर जगह उन्होंने माफिया स्थापित कर दिया।
मनमोहन सिंह सरकार के दौरान मिले पुरस्कार के बारे में ओपी चौधरी कहते हैं कि यह उन्हें प्रशासनिक कार्यों के कारण दिया गया था।
टिप्पणियाँ