अमेरिका एक तरफ राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों तो वहीं देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए बुरी खबर है। राष्ट्रपति बाइडेन एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि बाइडेन कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वारंटाइन हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘Ukraine War रुकवा कर शांति स्थापित कराए भारत’, Modi के Russia दौरे से चिढ़ा America अब लगा India के सामने गिड़गिड़ाने
अब से वह आइसोलेशन में रहकर ही अपना काम करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने बताया कि लास वेगास में बाइडेन अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद उन्हें कुछ अस्वस्थता महसूस हुई। उनमें कोविड के लक्षण पाए गए हैं। बहरहाल, बाइडेन को कोविड का टीका लगा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh: ‘खत्म करो सरकारी नौकरी में आरक्षण’, छात्रों की इस मांग पर पुलिस ने चलाईं गोलियां, सैकड़ों पहुंचे अस्पताल
बाइडेन डेलावेयर लौट आए हैं, जहां वह आइसोलेशन में रहेंगे। पियरे के मुताबिक, अचानक से बाइडेन की नाक बहने लगी और खांसी रुक ही नहीं रही थी। फिलहाल उन्हें एंटी वायरल ड्रग पैक्सलोविड दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh: रिपोर्ट ने हटाया हिन्दुओं के दमन से पर्दा, कट्टर मजहबी तत्वों के निशाने पर हैं हिन्दू
गौरतलब है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ ये दूसरी बार है, जब वो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले साल 2022 में भी वो कोरोना इन्फेक्टेड पाए गए थे। उल्लेखनीय है कि वैसे तो कोरोना की वैक्सीन आने के बाद इस महामारी में बड़ी गिरावट हुई है, लेकिन फिर भी रह-रहकर इसकी चपेट में आ रहे हैं। बहरहाल, राष्ट्रपति बाइडेन की हालत में वैक्सीनेशन के बाद सुधार देखने को मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें: तीस्ता पर बांग्लादेश लेगा भारत का रास्ता? शेख हसीना और शी जिनपिंग के बीच कहां अटकी बात!
टिप्पणियाँ