भारतीय जनता पार्टी की विष्णुदेव साय सरकार ने इस साल 13 जून को अपने कार्यकाल के छह महीने पूरे किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के लोगों से कहा था कि उन्हें सुशासन और खुशहाली की गारंटी दी जाएगी। मोदी जी की गारंटियों को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं।
इन छह महीनों मे 18 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किए गए। 13 लाख किसानों के बैंक खातों में 3716 करोड़ रुपए भेजे गए। इसके अलावा 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की गारंटी पूरी की गई। 24 लाख 75 हजार किसानों को कृषक उन्नति योजना के तहत 13,320 करोड़ रुपए की राशि दी गई।
टिप्पणियाँ