सुनक ने बीबीसी को एक साक्षात्कार भी दिया जिसमें उन्होंने स्वीकारा कि यदि जनमत सर्वेक्षण को सही माना जाए तो लेबर पार्टी को विशाल बहुमत प्राप्त होता दिख रहा है। यदि ऐसा हुआ तो लेबर सरकार खुलकर टैक्स लगाएगी। यूरोपीय महाद्वीप की बात करें तो सुनक सरकार इमीग्रेशन के विषय पर नरमी दिखाई जाएगी।
यूके में आम चुनाव का जोश पूरे उफान पर है। लेकिन प्रचार के आखिरी दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आमजन से एक भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेनवासी ऐसा कोई कदम न उठाएं जिसकी वजह से उन्हें आगे पछताना पड़े। साल 2022 में कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से देश के प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक के सामने यह चुनाव कड़ी परीक्षा की घड़ी है।
सर्वेक्षणों की बात करें तो आंकड़े लेबर पार्टी की तरफ झुकते दिख रहे हैं। सुनक पिछड़ते दिखाए जा रहे हैं। कल सुनक ने मतदाताओं के सामने जिस प्रकार से उक्त अपील की उसमें आंकड़ों की प्रतिच्छाया दिखाई दी। चुनाव-पूर्व के जितने भी जनमत लिए गए हैं उनमें विपक्षी लेबर पार्टी बहुमत पाती दिखाई गई है। कंजरवेटिव पार्टी की बजाय मतदाता लेबर के नेता कीर स्टारमर को इस बार मौका देने की सोच रहे हैं।
ब्रिटेन के दोनों प्रमुख दलों के नेता पूरे मनोयोग से चुनाव प्रचार में लगे हैं। इसमें वे चाहेंगे कि देश के ज्यादा से ज्यादा हिस्सों में जा पाएं। इस बीच ऋषि सुनक की एक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय बनी है। अपनी पोस्ट में सुनक लिखते हैं, “ब्रहस्पतिवार के दिन आप जो फैसला करने वाले हैं, बाद में उससे कदम पीछे नहीं लौटा सकते। यही वजह है कि इसमें ऐसा कोई कदम न उठाएं जिसके लिए बाद में पछताना पड़े।”
सुनक की पोस्ट संकेत देती है कि यदि लेबर पार्टी सरकार में आई तो सभी को अधिक कर भरने पड़ेंगे। वे लिखते हैं कि ब्रिटेन वालों के पास लेबर को ‘महाबहुमत’ पाने से रोकने के लिए अभी 48 घंटे शेष हैं।
सुनक ने बीबीसी को एक साक्षात्कार भी दिया जिसमें उन्होंने स्वीकारा कि यदि जनमत सर्वेक्षण को सही माना जाए तो लेबर पार्टी को विशाल बहुमत प्राप्त होता दिख रहा है। यदि ऐसा हुआ तो लेबर सरकार खुलकर टैक्स लगाएगी। यूरोपीय महाद्वीप की बात करें तो सुनक सरकार इमीग्रेशन के विषय पर नरमी दिखाई जाएगी। सुनक के अनुसार, वे इसीलिए एक एक वोट के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। वे कहते हैं, ‘मैं चाहता हूं कि इस पद पर बने रहकर टैक्स में कमी ला सकूं। लोगों की पेंशन को बचा सकूं। देश की सीमाओं को सुरक्षित रख सकूं।’
चुनाव के संदर्भ में लेबर नेता कीर स्टारमर का कहना है कि एक एक वोट की कीमत है। मतदाता कहीं उदासीन न हों, इसकी भी तैयारी रखनी है। कीर कहते हैं,”आने वाला वक्त कठिनाइयों से भरा है। सब बिखरता दिखता है, कोई तंत्र काम नहीं कर रहा है। देश वहीं है जहां 14 साल पहले था। लेकिन इसमें सुधार के लिए मुझे दमदार जनादेश चाहिए।”
टिप्पणियाँ