विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस: भारतीय संस्कृति में बुजुर्गों को अनुभवों की खान माना जाता रहा है लेकिन चिंताजनक स्थिति यह है कि बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार और उनकी उपेक्षा के मामले निरन्तर बढ़ रहे हैं। भारत में संयुक्त परिवारों के बजाय आधुनिक युग में एकल परिवारों के बढ़ते चलन के कारण भी बुजुर्गों की उपेक्षा के मामलों में वृद्धि हो रही है। हालांकि बुजुर्गों की उपेक्षा के मामले हालांकि केवल भारत तक ही सीमत नहीं हैं बल्कि विदेशों में तो बुजुर्गों की हालत और भी बुरी है लेकिन भारत के संदर्भ में यह स्थिति ज्यादा चिंताजनक इसीलिए है क्योंकि भारतीय समाज में सदैव सयुंक्त परिवार को अहमियत दी जाती रही है, जहां बुजुर्गों का स्थान सर्वोपरि रहा है। हमारे यहां दादा-दादी, माता-पिता, ताऊ-ताई, चाचा-चाची तथा कई बच्चों के साथ भरा-पूरा परिवार होता था, परिवार में बड़ों को सम्मान और छोटों को प्यार दिया जाता था लेकिन आज के बदलते दौर में छोटे और एकल परिवार की चाहत में संयुक्त परिवार की धारणा खत्म होती जा रही है, जिसके कारण लोग जहां अपने बुजुर्गों से दूर हो रहे हैं, वहीं बच्चे भी दादा-दादी, नाना-नानी के प्यार से वंचित हो रहे हैं। अकेले रहने के कारण जहां अब बुजुर्गों के प्रति अपराध बढ़ने लगे हैं, वहीं छोटे परिवारों में बच्चों को परिवार के बुजुर्गों का सानिध्य नहीं मिलने के कारण उनकी कार्यशैली पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में दुनियाभर में वृद्धों एवं प्रौढ़ों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने और वृद्धजनों के प्रति उदारता तथा उनकी देखभाल की जिम्मेदारी के अलावा उनकी समस्याओं के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने की सख्त जरूरत महसूस होने लगी है।
दुनिया भर में बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने, उन्हें जागरूक बनाने और दुर्व्यवहार को रोकने के प्रयास करने के उद्देश्य से हर साल 15 जून को वैश्विक स्तर पर ‘विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिवस ‘आपात स्थिति में वृद्ध व्यक्तियों पर ध्यान केन्द्रित करना’ विषय के साथ मनाया जा रहा है। यह विषय संकट के दौरान वृद्ध व्यक्तियों की सुरक्षा और सहायता के महत्व पर प्रकाश डालता है और सरकारों, अंतर्राष्ट्रीय दाताओं, संगठनों और समुदायों से आग्रह करता है कि वे अपनी आपातकालीन तैयारियों और प्रतिक्रिया रणनीतियों में वृद्ध व्यक्तियों की सुरक्षा और कल्याण को प्राथमिकता दें। साथ ही 2024 का यह विषय यह सुनिश्चित करने के लिए समावेशी नीतियों के विकास का भी आह्वान करता है कि संकट के दौरान वृद्ध व्यक्तियों की अनदेखी न की जाए। 2023 में यह दिवस ‘सभी पहचानों के बुजुर्ग पीड़ितों के लिए सम्मान, सुरक्षा और कल्याण को प्राथमिकता देना’ विषय के साथ मनाया गया था। कोरोना के बाद वृद्धों की आय, स्वास्थ्य, सुरक्षा, जीवनशैली में आए व्यापक बदलाव को समझने के लिए ‘हेल्प एज इंडिया’ द्वारा एक राष्ट्रव्यापी सर्वे किया गया था, जिसमें सामने आया था कि भारत में बुजुर्ग काफी हद तक उपेक्षित और हताश हैं। सर्वे के अनुसार देश में करीब 71 फीसद बुजुर्ग किसी प्रकार का काम नहीं कर रहे और 61 फीसद बुजुर्गों का मानना था कि उनके लिए पर्याप्त और सुलभ रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं हैं। एक राष्ट्रीय रिपोर्ट ‘ब्रिज द गैप: अंडरस्टैंडिंग एल्डर नीड्स’ के मुताबिक बुजुर्गों ने इस विसंगति के निवारण के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ तथा ‘सेवानिवृत्ति की आयु में वृद्धि’ जैसे कुछ व्यावहारिक सुझाव भी दिए थे।
‘हैल्प एज इंटरनेशनल नेटवर्क ऑफ चैरिटीज’ नामक संस्था द्वारा एक सर्वे कराने के बाद 96 देशों का ‘ग्लोबल एज वॉच इंडेक्स’ जारी किया गया था, जिसके मुताबिक करीब 44 फीसद बुजुर्गों का मानना था कि उनके साथ सार्वजनिक स्थानों पर दुर्व्यवहार किया जाता है जबकि करीब 53 फीसद बुजुर्गों का कहना था कि समाज उनके साथ भेदभाव करता है। एक अन्य सर्वे में सामने आया था कि अपने ही परिजनों के दुर्व्यवहार के कारण 75 फीसद से भी ज्यादा बुजुर्ग परिवार में रहने के बावजूद अकेलेपन के शिकार हैं। इस सर्वे के मुताबिक 80 फीसद से भी ज्यादा बुजुर्ग अपने परिवार के साथ रहते तो अवश्य हैं किन्तु उनमें से ज्यादातर अपने ही बहू-बेटे से स्वयं को पीड़ित महसूस करते हैं। सर्वे में बताया गया कि करीब 60 फीसद बुजुर्ग महसूस करते हैं कि समाज में उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और 57 फीसद ने अनादर, 37 फीसद ने मौखिक दुर्व्यवहार, 33 फीसद ने उपेक्षा, 24 फीसद ने आर्थिक शोषण तथा 13 फीसद ने शारीरिक शोषण झेलने की बात स्वीकार की।
बुजुर्गों में स्वास्थ्य चिंताएं, अनिद्रा, डर, हताशा, चिड़चिड़ापन, तनाव, बुरे सपने आना, खालीपन की भावना, भूख की कमी और अनिश्चित भविष्य से जुड़ी चिंता जैसी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। आईआईटी मद्रास ने बुजुर्गों के हैल्थ केयर पर एक सर्वेक्षण किया था, जिसकी रिपोर्ट ‘ग्लोबलाइजेशन और स्वास्थ्य’ पत्रिका में प्रकाशित हुई थी। उस रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्गों में मधुमेह, रक्तचाप तथा हृदय संबंधी बीमारियां ज्यादा आम मौजूद मिली। चौंकाने वाला यह तथ्य भी सामने आया कि केवल 18.9 प्रतिशत बुजुर्गों के पास ही स्वास्थ्य बीमा की सुविधा थी और स्वास्थ्य पर उनके ज्यादा खर्च करने की क्षमता नहीं थी। बुजुर्गों की स्थिति पर आईआईटी मद्रास की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों की 27.5 फीसद आबादी गतिहीन है और बुजुर्गों की करीब 70 फीसद संख्या आंशिक या पूरी तरह से दूसरों पर आर्थिक रूप से निर्भर है।
बुजुर्गों की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाज को संजीदा होने और विपरीत परिस्थितियों में उनका संबल बनकर उन्हें बेहतर जीवन जीने के लिए सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराने की दरकार है। वृद्धावस्था में बुजुर्ग शारीरिक रूप से शिथिल भी हो जाएं तो परिजनों का कर्त्तव्य है कि पूरे सम्मान के साथ उनका ध्यान रखा जाए। दरअसल जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है, शरीर का रोग प्रतिरोधी तंत्र कमजोर होने लगता है और व्यक्ति को कई प्रकार की बीमारियां चपेट में ले लेती हैं। वृद्धावस्था में विभिन्न बीमारियों के अलावा आमतौर पर घुटनों तथा जोड़ों में दर्द तथा रीढ़ की हड्डी के मुड़ने जैसी समस्याओं सहित शारीरिक स्थिति में बदलाव आना सामान्य बात है। बुजुर्गों को इस तरह की समस्याओं से राहत के लिए उन्हें उचित पोषण मिलना बेहद जरूरी है। आज की आधुनिक दुनिया में बुजुर्गों के साथ ऐसे बर्ताव के बढ़ते मामलों के पीछे सोशल स्टेट्स भी प्रमुख वजह माना जाता है।
दरअसल समाज में स्वयं की हैसियत बड़ी दिखाने की चाहत में कुछ लोगों को अपने ही परिवार के बुजुर्ग मार्ग की बड़ी रूकावट लगने लगते हैं। ऐसी ही रुढ़िवादी सोच के कारण उच्च वर्ग से लेकर मध्यम वर्ग तक में अब वृद्धजनों के प्रति स्नेह की भावना कम हो रही है। हमारे बुजुर्ग ही हमारे घर की नींव और समाज की अमूल्य विरासत होते हैं, जिनके अनुभव पूरे परिवार, समाज और देश के काम आते हैं। जिस घर में बुजुर्गों का सम्मान होता है, वह घर स्वर्ग से भी सुंदर माना जाता है। इसके बावजूद बहुत से परिवारों में बुजुर्गों को निरन्तर अपने ही परिजनों की उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है। ऐसे परिजनों को इस बात का आभास कराया जाना बेहद जरूरी है कि आज के युवा भी आने वाले समय में वृद्ध होंगे। कुल मिलाकर, जीवन में हम आज जो भी हैं, अपने घर के बुजुर्गों की बदौलत ही हैं, जिनके व्यापक अनुभवों और शिक्षाओं से हम जीवन में सभी प्रकार की कठिनाईयों को पार करने में सक्षम होते हैं। सही मायनों में हमारे बुजुर्ग ही हमें जीवन जीने का सही मार्ग सिखाते हैं। ऐसे में यदि बुजुर्गों को अपनापन और उचित मान-सम्मान दिया जाए, उनकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखा जाए तो वे घर के लिए बेहद महत्वपूर्ण सिद्ध होते हैं।
टिप्पणियाँ