सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग ने तो कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारत ने महत्वपूर्ण परिवर्तनों का दौर देखा है।वॉन्ग ने आगे लिखा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के तेजी से प्रगति करने तथा समृद्ध होने का पूरा भरोसा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत होने पर अनेक देशों के नेताओं ने मोदी के नेतृत्व में भारत के तेजी से बढ़ते कदमों की प्रशंसा की है। अपने बधाई संदेश में उन्होंने मोदी को वैश्विक नेता तक का दर्जा दिया है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग ने तो कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारत ने महत्वपूर्ण परिवर्तनों का दौर देखा है।
दक्षिण एशिया में विकास की गाथा लिख रहे सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री वॉन्ग का यह शुभकामना पत्र जारी किया है, जिसमें वॉन्ग ने आगे लिखा है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के तेजी से प्रगति करने तथा समृद्ध होने का पूरा भरोसा है।
भारत-सिंगापुर के अनेक क्षेत्रों में प्रगाढ़ संबंधों का उल्लेख करते हुए वॉन्ग लिखते हैं कि अगले साल भारत और सिंगापुर के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं सालगिरह मनाई जाएगी। अत: इस मौके पर हम आपसी साझेदारी को बढ़ाते हुए डिजिटलीकरण, कौशल विकास तथा स्वास्थ्य सेवा जैसे नवीन क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को और बढ़ाएंगे। गत माह ही सिंगापुर में शासन संभालने वाले वॉन्ग से पूर्व वहां ली सीन लूंग प्रधानमंत्री थे। लूंग को भी प्रधानमंत्री मोदी का निकट मित्र माना जाता है।
भारत-अमेरिकी व्यापार परिषद ने माना है कि प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरी बार के इस ऐतिहासिक कार्यकाल में विश्व में व्याप्त अनिश्चितता के बावजूद राजनीतिक तथा आर्थिक स्थिरता का एक दमदार संदेश देता है। मोदी का यह तीसरा कार्यकाल इस नाते भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया के स्तर पर बढ़ते कट्टरपंथ को ठुकराते हुए भारत के मतदाताओं ने विकास को अपना समर्थन दिया है।
सिंगापुर के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के आरम्भ पर उन्हें बधाई। भारत के नागरिकों के प्रति मोदी का समर्पण असंदिग्ध है, इसके लिए भी मोदी बधाई के पात्र हैं।
रामाफोसा लिखते हैं कि मोदी ने भारत के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करके उन्हें चुनावों प्रक्रिया में उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित कराई। इसके लिए भी मोदी बधाई के पात्र हैं। रामफोसा ने लिखा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की रणनीतिक साझेदारी है। उम्मीद है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह साथ और दमदार होगा।
एक अन्य पड़ोसी देश मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु तो स्वयं प्रधानमंत्री मोदी के शपथ समारोह में सम्मिलित हुए थे। उन्होंने भी मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के शुरू होने की बधाई तो थी, लेकिन दूसरी तरफ उनके देश की संसद 2018 और 2023 के बीच दोनों देशों के बीच हुए चार समझौतों की जांच में जुट गई थी। ये समझौते हाइड्रोग्राफी, सैन्य डॉकयार्ड संधि, डोर्नियर विमान तथा हेलिकॉप्टर को लेकर किए गए थे।
विभिन्न देशों के साथ ही, भारत-अमेरिकी व्यापार परिषद ने भी माना है कि प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरी बार के इस ऐतिहासिक कार्यकाल में विश्व में व्याप्त अनिश्चितता के बावजूद राजनीतिक तथा आर्थिक स्थिरता का एक दमदार संदेश देता है। मोदी का यह तीसरा कार्यकाल इस नाते भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया के स्तर पर बढ़ते कट्टरपंथ को ठुकराते हुए भारत के मतदाताओं ने विकास को अपना समर्थन दिया है।
टिप्पणियाँ