लखनऊ । लोकसभा चुनाव नतीजों के दूसरे दिन, लखनऊ में एक अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। यहां कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर सुबह से ही बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं जुट गईं। ये महिलाएं कांग्रेस द्वारा जारी किए गए ‘गारंटी कार्ड’ की मांग कर रही थीं।
गारंटी कार्ड के लिए भीड़
मुस्लिम महिलाओं का यह जमावड़ा कांग्रेस के द्वारा प्रचार के दौरान किए गए वादों की वजह से है। यहां सभी महिलाएं गारंटी कार्ड लेने पहुंची थीं। गारंटी कार्ड वह दस्तावेज है जो कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को दिया था, जिसमें कई योजनाओं और सुविधाओं के उल्लेख के साथ ही एक छोटा सा फार्म भी दिया गया है। महिलाओं ने बताया कि उन्हें कांग्रेस पार्टी के दफ्तर से यह गारंटी कार्ड प्राप्त करने के लिए कहा गया था और वे इसी उद्देश्य से यहां पहुंची हैं।
भरे हुए गारंटी कार्ड जमा
कई महिलाओं ने अपने साथ पहले से भरे हुए गारंटी कार्ड भी लेकर पहुंची थीं। जिसमे उन्होंने अपना नाम, पता और फोन नंबर भर रखा था। इन भरे हुए कार्डों को वह कांग्रेस के दफ्तर में जमा कराने के लिए लेकर पहुंची थीं। महिलाओं की भीड़ में कुछ महिलाओं ने यह दावा भी किया कि उन्हें कांग्रेस दफ्तर से गारंटी कार्ड जमा करने की रसीद मिल गई है। इस रसीद से उनके मन में यह उम्मीद जगी है कि वे जल्द ही इन वादों का लाभ उठा पाएंगी।
“हम मुस्लिम महिलाओं ने कांग्रेस को वोट दिया,
अब कांग्रेस 1 लाख देने की गारंटी पूरी करे।”
मुस्लिम महिलाएं लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय पहुंची।
1 लाख रुपये लेने कांग्रेस कार्यालय पहुंची।
1 लाख रुपये का गारंटी कार्ड लेकर पहुंची कार्यालय
चुनाव प्रचार के दौरान 1 लाख रुपये देने की… pic.twitter.com/laK8KX7qiv
— Panchjanya (@epanchjanya) June 5, 2024
बता दें कि हाल ही में, कई महिलाएं बेंगलुरु के जनरल पोस्ट ऑफिस में खाते खोलने के लिए दौड़ पड़ीं, उन्हें उम्मीद थी कि अगर केंद्र में इंडी गठबंधन सत्ता में आया तो उन्हें 8,500 रुपये मासिक जमा मिलेंगे। कांग्रेस दफ्तर के बाहर मुस्लिम महिलाओं का यह जमावड़ा चुनावी राजनीति में वादों और दावों के प्रभाव के एक महत्वपूर्ण पहलू को उजागर करता है।
बरहाल देश में हुए आम चुनावों में इंडी गठबंधन ने 234 सीटें जीतीं, लेकिन NDA गठबंधन भाजपा के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटें हासिल की हैं, जो बहुमत के 272 के आंकड़े को पार कर गया है।
टिप्पणियाँ