कर्णावती । जुलाई में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक रथ यात्रा को लेकर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अभी से एहतियाती उपाय शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत शहर की 1100 होटल और गेस्ट हाउस में चेकिंग शुरू कर दिया गया है। होटल में रुकनेवाले तमाम गेस्ट की फोटो आईडी समेत के प्रूफ पुलिस चेक करेगी। जिसके लिए पथिक सॉफ्टवेयर में गेस्ट की एंट्री करने की ताकीद होटल मैनेजमेंट को दी गयी है।
अहमदाबाद में ऐतिहासिक रथ यात्रा 7 जुलाई को आयोजित होनी है। रथ यात्रा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो इसके लिए पुलिस ने अभी से प्रयास शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत शहर में आए हुए 1100 होटल और गेस्ट हाउस में सरप्राइज चेकिंग शुरू किया गया है। इस कार्य के लिए क्राइम ब्रांच की 10 से ज्यादा टीम शहर की अलग-अलग होटल और गेस्ट हाउस में चेकिंग कर रही है।
क्राइम ब्रांच क्या चेक करती है?
क्राइम ब्रांच के अधिकारी होटल में सबसे पहले पथिक सॉफ्टवेयर चेक करते हैं। होटल में रुकने वाले गेस्ट के फोटो आईडी समेत की जानकारी पथिक सॉफ्टवेयर में अपलोड की जाती है। क्राइम ब्रांच की तरफ से पथिक सॉफ्टवेयर में गेस्ट की एंट्री अनिवार्य रूप से करने के आदेश होटल मालिकों को दिए गए हैं। इसके अलावा क्राइम ब्रांच की टीम अलग-अलग रूम में रुके हुए गेस्ट की भी जांच कर रही है। गेस्ट किस वजह से अहमदाबाद आए हुए हैं और किस से मिलनेवाले हैं,यह सभी जानकारी एकत्रित की जा रही है।
क्यों हो रही है चेकिंग?
पुलिस के मुताबिक भूतकाल में जहां पर भी आतंकी हमले हुए वहां आतंकी अपनी पहचान छुपा कर होटल या गेस्ट हाउस में रुके हुए थे ऐसा सामने आया था। हाल ही में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर से चार आतंकी पकड़े गए हैं और IS के स्लीपर सेल भी गुजरात में एक्टिव होने की आशंका है। ऐसे माहौल में पुलिस ने एहतियात के रूप में यह चेकिंग शुरू किया है।
ड्रोन की मदद से रूट पर के टेरेस का होगा चेकिंग
रथ यात्रा के पूरे रूट पर क्राइम ब्रांच चुनाव के परिणाम के बाद ड्रोन उडाकर रूट पर आने वाले मकानों के टेरेस चेक करेगा। टेरेस पर रखे गए पत्थर या हथियार को देख पाना पुलिस का मुख्य उद्देश्य है। रथ यात्रा का पूरा रूट संवेदनशील माना जाता है जिसके चलते इस बार रथ यात्रा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो इसके लिए पुरे रूट पर के मकान पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी।
टिप्पणियाँ