बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। लगातार हो रही मुठभेड़ों और बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने के बाद, नक्सली संगठनों में भय का माहौल बन गया है। इसी के परिणामस्वरूप, शनिवार को सीआरपीएफ डीआईजी एसके मिश्रा, बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में दो महिला नक्सलियों सहित कुल 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सलियों पर दो-दो लाख और एक नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित था। बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने जानकारी दी कि आत्मसमर्पण करने वाले प्रमुख नक्सलियों में राजू हेमला और सामो कर्मा शामिल हैं, जिन पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था। सुदरू पुनेम, जो जनताना सरकार का अध्यक्ष था, पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
डॉ. यादव ने बताया कि 2024 में अब तक पुलिस ने 189 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और 109 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में पीएलजीए बटालियन नंबर 01 का सदस्य राजू हेमला, कंपनी नंबर 05 प्लाटून नंबर 01 की सदस्य सामो कर्मा, और पुसनार आरपीसी जनताना सरकार का अध्यक्ष सुदरू पुनेम शामिल हैं। इनके अलावा, मिलिशिया प्लाटून कमांडर सुखराम माड़वी, भूमकाल मिलिशिया कमांडर सुरेश कुंजाम, और कई अन्य नक्सली सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में अन्य प्रमुख नामों में मंगल पुनेम, मासा सोढ़ी, रेनू पुनेम, राजू तामो, अर्जुन कर्मा, हुर्रा कर्मा, सुखराम कर्मा, संजय तामो, छोटू पुनेम, पोदिया पुनेम, मंगडू मड़कम, जटिया मड़कम, बुधराम ताती, मासा मड़कम, राजू मड़कम, भीमा मड़कम, देवा माड़वी, कुमार सोढ़ी, जोगा मड़कम, हिड़मा मड़कम, सोना मड़कम, शंकर मड़कम, और बुदरी कारम शामिल हैं। इन सभी नक्सलियों ने गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों से आत्मसमर्पण किया है।
इस बड़ी संख्या में नक्सलियों का आत्मसमर्पण करना सुरक्षा बलों के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है और इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी। पुलिस और सुरक्षा बलों की इस सफलता से नक्सल प्रभावित इलाकों में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।
टिप्पणियाँ