केरल में ऑर्गन ट्रैफिकिंग का सरगना पकड़ा गया है। नाम है सबित नासर, जो कि केरल के त्रिशूर वलपद का रहने वाला है। आरोपी ईरान से अंगों की तस्करी के लिए एक व्यक्ति को लेकर वापस लौट रहा था तो उसे जांच अधिकारियों ने नेदुम्बसेरी हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया।
केरल कौमुदी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी उस व्यक्ति को अंग तस्करी के लिए ईरान लेकर गया था। वहां के एक अस्पताल में उसकी सर्जरी की गई। पता चला है कि आरोपी किडनी का कारोबार करता है।
कैसे चलता था कारोबार
प्राप्त जानकारी से इस बात का पता चला है कि आरोपी बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से इस धंधे को चला रहा था। वह केरल से लोगों को मामूली पैसे देकर उन्हें ईरान लेकर जाता था। वहां लोगों के अंगों को काटकर निकाल लिया जाता था औऱ फिर आरोपी उस व्यक्ति को वापस छोड़ जाता था। उधर लोगों के शरीर से निकाले गए अंगों को ऊंचे दामों पर इंटरनेशल मार्केट में बेच दिया जाता था।
यह भी पता चला है कि सबित अपने शिकार को ऊंचे दामों की लालच देकर पहले फंसाता था। उसके बाद वह उन्हें ईरान लेकर जाता था और वहां उनके अंगों को निकाला जाता था। लेकिन, एक बार जब व्यक्ति के शरीर के अंगों को निकाल लिया जाता था, तो आरोपी उनके साथ धोखाधड़ी करता था। वह लोगों को थोड़ा पैसा देकर उन्हें वापस छोड़ देता था। पुलिस को आरोपी के फोन से अंग तस्करी की जानकारी मिली है।
इस घटना को लेकर अलुवा के एसपी ग्रामीण ने मीडिया को बताया कि सबित नासर के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। एसपी के मुताबिक, आरोपी अंग तस्करी माफियाओं की एक अहम कड़ी है। जांच पूरी हो चुकी है और उसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। खबरें ये भी हैं कि पुलिस की टीम शिकायतकर्ताओं का बयान लेने के लिए पलक्कड़ जाएगी।
टिप्पणियाँ