कर्णावती । हिन्दू सनातन धर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य हिन्दूत्त्वनिष्ठ नेताओं को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले सूरत के कठोर गाँव के मौलवी सोहेल टिमोल और मुज़फ्फरपुर के शहनाज़ की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में सूरत पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी महाराष्ट्र के नांदेड़ से की है। पुलिस ने नांदेड़ से शकील को उठाया है जिसकी इस मामले में अहम भूमिका मानी जा रही है।
सूरत पुलिस ने हिन्दूत्त्वनिष्ठ नेताओं को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र के नांदेड़ से शकील उर्फ रजाक सत्तार शेख को गिरफ्तार किया है। हिन्दूत्त्वनिष्ठ नेताओं को कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान शकील भी धमकी देता था और उसने उपदेश राणा, राजा सिंह और नुपुर शर्मा की रेकी भी की थी।
वहीं उपदेश राणा के साथ फोन पर पाकिस्तान के डोगरा से भी बातचीत होने की जानकारी सामने आई है, जिसके चलते पुलिस और भी पाँच से सात लोगों की पूछताछ कर सकती है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए जो लोग भी इस मामले से जुड़े हुए थे, ऐसे लोगों को एक के बाद एक पुलिस अपने रडार में ले रही है।
इस मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर से सूरत पुलिस ने जिसे दबोचा, उस शहनाज़ उर्फ मोहम्मद अली मोहम्मद साबिर को 12 दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी शहनाज़ का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है और उसके मोबाइल से कुछ पाकिस्तानी फोन नंबर भी मिले हैं। जिसके आधार पर उसके पाकिस्तान जाकर आए होने की भी पुलिस को आशंका है। शहनाज़ के एक मोबाइल से से दो वॉट्सऐप भी मिले हैं। इन सभी जानकारियों के आधार पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू की है।
टिप्पणियाँ