लोकसभा चुनाव के अनुपालन में उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेंसियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती पर तेज कार्यवाही की जा रही है। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 1 मार्च से 22 अप्रैल, 2024 तक कुल 31898.16 लाख रुपए की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किए गए हैं। इसमें 3123.56 लाख रुपए नकद धनराशि, 4279.08 लाख रुपए कीमत की शराब, 21177.55 लाख रुपए कीमत की ड्रग, 2161.59 लाख रुपए कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.38 लाख रुपए कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गई है।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand: पहाड़ों में आग की घटनाओं के बीच, मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभन मुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।
इसे भी पढ़ें: नक्सली कनस्तर पर अमरीकी मुलम्मा– राहुल गांधी के राजनीतिक गुरू ‘अंकल सैम’
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 22 अप्रैल, 2024 को कुल 239.20 लाख रुपए कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 154.97 लाख रुपए नकद धनराशि, 56.43 लाख रुपए कीमत की 21047.32 लीटर शराब, 27.80 लाख रुपए कीमत की ड्रग जब्त की गई।
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Eelection: 2024: खाड़ी देशों से 30,000 मुस्लिम वोटिंग के लिए पहुंचे केरल, मुस्लिम लीग ने की मदद
22 अप्रैल, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद हमीरपुर की हमीरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 23.09 लाख रुपए नकद, जनपद झांसी की झांसी नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 31.85 लाख रुपए नकद तथा जनपद कानपुर नगर की आर्य नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 71 लाख रुपए नकद धनराशि पकड़ी गई। इसके अतिरिक्त जनपद बिजनौर की चांदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 22.32 लाख रुपए अनुमानित की ड्रग पकड़ी गई।
इसे भी पढ़ें: Ghar Wapsi: मुरादाबाद की निशा परवीन ने अपनाया सनातन धर्म, की घर वापसी, प्रेमी संग लिए सात फेरे
टिप्पणियाँ