लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर भाजपा लगातार आक्रामक तरीके से लोगों के बीच जा रही है और उन्हें सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बता रही है। वहीं विपक्ष इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भाजपा को घेरने की कोशिशें कर रहा है, जिस पर एक बार फिर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करारा जबाव दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी भी पार्टी ने इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदे लिए हैं। अगर सांसदों के अनुपात में देखें तो कांग्रेस को हमसे कहीं अधिक डोनेशन मिला है।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने सवाल किया है कि सांसदों के अनुपात के हिसाब से देखें तो कांग्रेस को 9000 करोड़ रुपए का चंदा मिला है। ऐसे में क्या राहुल गांधी भी वसूली करते हैं। विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगा रहा है, क्योंकि भाजपा पर भ्रष्टाचार के कोई भी आरोप नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धताओं में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें: NATO के मुकाबले China बना रहा ‘सुरक्षा गठबंधन’, क्या Pakistan बनेगा चीनी ‘गठबंधन’ का हिस्सा
देश को सर्वोच्च स्थान पर ले जाने को कटिबद्ध हैं पीएम
समाचार चैनल एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि विपक्ष इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर एक भ्रान्ति फैलाना चाहता है, ताकि जनता को भ्रमित कर सके। लेकिन उसे ये समझने की जरूरत है कि बीते 23 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चवन्नी के करप्शन का आरोप नहीं लगा। देश के प्रत्येक आयु, जाति और वर्ग का व्यक्ति पीएम मोदी को वोट देने के लिए आतुर है। देश की जनता उन्हें प्रेम करती है।
भावनात्मक विरोध खड़ा करने की कोशिश में विपक्ष
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस भाजपा पर बहुमत का दुरुपयोग करने का आरोप लगाती रही है। इस पर अमित शाह ने तथ्यों के साथ कहा कि बहुमत का दुरुपयोग करने की परंपरा कांग्रेस की रही है। देश में आपातकाल लगाकर इंदिरा गांधी ने बहुमत का दुरुपयोग किया। विपक्ष देश में भावनात्मक विरोध खड़ा करने की कोशिश कर रहा है, जबकि सच ये है कि हमने पूरे लोकतांत्रिक तरीके से देश की महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का काम किया है। देश की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है।
टिप्पणियाँ