देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश में चार धाम यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही की जाएगी। उधर चारधाम यात्रा पंजीकरण खुल जाने के तीन दिनों के भीतर करीब चार लाख यात्रियों ने अब तक पंजीकरण करवा लिया है।
पर्यटन विभाग ने हेलीकॉप्टर सेवाओं को उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं से बात करके इस बार हेली टिकट के किराए में पांच प्रतिशत की वृद्धि की है। साथ ही इस वर्ष बद्रीनाथ धाम के लिए भी देहरादून से हेली सेवा शुरू होने जा रही है।
प्रदेश में चार धाम यात्रा के दृष्टिगत ऑनलाइन पंजीकरण पहले हो चुके है। प्रदेश में सोनप्रयाग गुप्तकाशी और सिरसी में तीन सेक्टर बनाए गए हैं। यहां बने हुए नौ हेलीपैड से केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं संचालित होंगी।
19 अप्रैल को प्रदेश में मतदान होना है ऐसे में 20 अप्रैल से हेली टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
टिप्पणियाँ