लोकसभा चुनाव 2024 होने में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच इस बार कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है। इसको लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कन्हैया कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व करने वाले लोग 40 दिन के दौरे पर आ रहे हैं। जो लोग देश और सेना का सम्मान नहीं कर सकते हैं वो दिल्ली और दिल्ली के लोगों के प्रति कैसे जिम्मेदार हो सकते हैं।
#WATCH | On Congress leader Kanhaiya Kumar's candidature from North East Delhi, against him, BJP MP Manoj Tiwari says "Those who have come on a 40-day tour, in this election, will definitely see the work worth Rs 14,600 crores that has been done in our area. People leading the… pic.twitter.com/2iOL1gAAwR
— ANI (@ANI) April 15, 2024
भाजपा सांसद ने कहा कि चुनावी मौसम में 40 दिन के दौरे पर आ रहे टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले लोग अगर दिल्ली आ रहे हैं तो आएं। कम से कम यहां आकर वो 14,600 करोड़ रुपये का काम जरूर देखें, जो किया गया है कि कैसे पहली बार क्षेत्र में मेट्रो, केंद्रीय विद्यालय, रेलवे स्टेशन, पासपोर्ट कैसे देखेंगे कार्यालय, सिग्नेचर ब्रिज जैसा पुल और कैसे पहली बार एलिवेटेड रोड लाया जाता है,जिससे ट्रैफिक जाम से निजात दिलाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: Delhi liquor scam: BRS MLC के कविता को कोर्ट ने फिर नहीं दी कोई राहत, 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत
कांग्रेस पर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मनोज तिवारी कहते हैं कि कांग्रेस ने हमेशा इस क्षेत्र को अनदेखा किया। लेकिन इस बार यहां आएगी तो देखेगी कि कैसे एक सांसद यहां 14600 करोड़ का काम कर देता है।
टिप्पणियाँ