पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। वहां आए दिन इस्लामिक कट्टरपंथी हिन्दू लड़कियों के साथ, रेप, हत्या, और उनका इस्लामिक कन्वर्जन करवाते रहते हैं। इसी क्रम में अब धूर्ततापूर्ण तरीके से एक 11 वर्षीय हिन्दू लड़की को झांसा देकर जबरन इस्लामिक कन्वर्जन करवाने का मामला प्रकाश में आया है। ये घटना पाकिस्तान के शेखपुरा जिले की है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के फिरोवाला के रहने वाले हिन्दू व्यक्ति सलीम मसीह की 11 वर्षीय बेटी का जबरन इस्लामिक कन्वर्जन उनके ही मुस्लिम पड़ोसी ने करवा दिया। आरोप है कि आरोपी पीड़िता को वाटर पार्क घुमाने के बहाने ले गया और बरगलाकर उससे निकाह के पेपर पर साइन करवा लिया।
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब 27 मार्च को फिरोजवाला के रहने वाले सलीम मसीह के घर पर वहां की लोकल पुलिस पहुंची। पुलिसवालों ने सलीम मसीह को अपनी बेटी के साथ फिरोजवाला कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया। पुलिसवालों के पहुंचने के बाद सलीम मसीह को पता चला कि उनके पूर्व पड़ोसी इमरान मसीह ने उनके खिलाफ केस किया है। इससे हिन्दू व्यक्ति सन्न रह गया।
इसे भी पढ़ें: Modi की तारीफ के पुल बांधने लगा London का साप्ताहिक The Economist, कहा-मोदी की जीत पक्की
बहरहाल वो कोर्ट में अपनी बेटी के साथ गया। मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी आरोपी सरफराज ने मसीह की बेटी जन्म प्रमाण पत्र पेश किया, जिसमें उसकी उम्र 11 वर्ष थी। इसके साथ ही आरोपी ने ही 10 अक्टूबर 2023 की तारीख वाले निकाहनामे का भी प्रमाण पत्र पेश किया। इसके बाद सरफराज ने पीड़िता के परिजनों पर दबाव बनाने की कोशिश की कि वो लड़की का इस्लामिक कन्वर्जन करवाकर उसके साथ उसका निकाह करवाएं।
पीड़िता के बयान पर कोर्ट का एक्शन
इस बीच जब कोर्ट ने पीड़िता से इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि सरफराज उसे वाटर पार्क घुमाने का झांसा देकर ले गया था और धोखे से निकाह के पेपर पर दस्तखत करवा लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने आरोपी सरफराज की याचिका को खारिज करते हुए पुलिस को आरोपी, उसकी अम्मी और इस निकाह के गारंटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
इस बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अल्पसंख्यक मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा ने इस मामले में केस दर्ज किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने पीड़िता के पिता से बात की है। इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
टिप्पणियाँ