उत्तराखंड ब्यूरो \ रामनगर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लोकसभा चुनाव प्रचार में तीन तीन जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम धामी ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशियों में पौड़ी क्षेत्र में अनिल बलूनी ने कहा कि कांग्रेस सनातन विरोधी है। अल्मोड़ा सोमेश्वर में प्रत्याशी अजय टम्टा ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश की राजनीति से परिवारवाद को खत्म किया है।
पौड़ी क्षेत्र में मालधन और कुंडेश्वरी में सीएम धामी ने हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर सभा में मात्रशक्ति अपना आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में आती हैं। इस बार मात्रशक्ति ने ठाना है कि अनिल बलूनी जी को सांसद और प्रधानमंत्री जी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा श्री अनिल बलूनी जी का रामनगर क्षेत्र से बड़ा लगाव है। अनिल बलूनी जी का बाल्यकाल से ही रामनगर से संबंध रहा है। इन्होंने इस क्षेत्र का संरक्षण एवं नई पहचान दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा निश्चित ही रामनगर वाले अनिल बलूनी जी को एकतरफा समर्थन देंगे। अनिल बलूनी जी का अनुभव रामनगर एवं गढ़वाल लोकसभा के विकास में अपना अहम योगदान देगा। उन्होंने कहा वन ग्रामों में सरकार चाक चौबंद व्यवस्था करने वाली है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हमारे रामनगर को भी जी-20 सम्मेलन की बैठक को होस्ट करने का मौका दिया। मुख्यमंत्री ने सबसे निवेदन करते हुए कहा कि हमने बार बार लोगों से निवेदन करना है। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि हम जनता के आशीर्वाद से हर लोक सभा में 5 लाख से अधिक मतों से जीतें। प्रधानमंत्री जी ने 10 सालो तक गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, के लिए काम किया है। अगले पांच वर्षों के गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार हुआ है। प्रधानमंत्री जी ने हर व्यक्ति की चिंता की है। कोरोना काल के बाद भी भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
उन्होंने कहा राज्य सरकार ने चुनाव से पूर्व किए वादे को पुरा करते हुए राज्य में समान नागरिक संहिता विधेयक पारित कर दिया गया है। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने लंबे समय से चली आ रही नकलों पर कड़ी कार्रवाई की है। नकल माफियाओ का खेल बंद करके युवाओं को उनका हक दिलाया और नकल विरोधी कानून लागू किया। इसके साथ ही धर्मांतरण रोकने के लिए धर्मांतरण कानून, दंगाईयों से सख्ती से निपटने के लिए दंगारोधी कानून को मंजूरी दे दी गई है। महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कहा कि कांग्रेस के लोग बस चुनाव के समय दिखाई देते हैं। वो जनता को बस बरगलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा एक ओर मोदी जी हैं जो बिना छुट्टी लिए दिन-रात देशवासियों को अपना परिवार मानकर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और दूसरी ओर कांग्रेस जैसी पार्टी है जो सिर्फ भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने में लगी हुई है। उन्होंने कहा 2014 से पहले हर महीने एक घोटाला सामने आता था। जनता का पैसा, कांग्रेस के घोटालेबाजों के भेंट चढ़ जाता था। लेकिन 2014 के बाद पिछले 10 वर्षों में एक भी घोटाला नहीं आया है। भारत की राजनीति में परिवारवाद और वंशवाद की जननी कांग्रेस हैं। देश में चंद्रयान लॉन्च हो गया परंतु। कांग्रेस अपने राजकुमार का बार बार असफल लॉच करते रहती है।
प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव रहा है। आगामी 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिलाना है। उन्होंने कहा कांग्रेस सनातन विरोधी है, इन विरोधियों पर परास्त कर श्री मोदी विजय बनाकर तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाकर विकसित भारत की संकल्पना को पूर्ण करने में अपना योगदान देना है।
सीएम धामी ने कुंडेश्वरी में भी जन सभा को संबोधित किया।
सोमेश्वर, अल्मोड़ा में सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड का देव स्वरूप हम बदलने नही देंगे। प्रत्याशी अजय टम्टा ने कांग्रेस को परिवारवाद मुद्दे पर घेरा और कहा कि पीएम मोदी ने देश में परिवारवाद खत्म किया है।
टिप्पणियाँ