Holi 2024: इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक बहुत ही जरुरी खबर है, दरअसल दिल्ली मेट्रो ने होली के दिन के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। आइए जानते हैं होली के दिन कितने बजे शुरू होगी मेट्रो सेवाएं, ताकि इस दिन यात्रा के दौरान आपको कोई परेशानी न हो।
इस समय शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं
डीएमआरसी के मुताबिक, होली के दिन यानी 25 मार्च को दोपहर 2:30 बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इससे पहले सुबह दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें बंद रहेंगी। आपको बता दें, ऐसे में मेट्रो का रखरखाव एक रात पहले यानी परसों रात 11:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान मेट्रो ट्रेन और मेट्रो लाइनकी मरम्मत का काम किया जाएगा।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस और रैपिड मेट्रो लाइन भी बंद रहेंगी
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि रैपिड मेट्रो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस सर्विस लाइन भी सुबह बंद रहेगी। ऐसे में अगर आप भी होली के दिन मेट्रो से सफर करने वाले हैं तो इस टाइमिंग को ध्यान में रखकर ही घर से निकलें, ताकि आपको परेशानी न हो। दोपहर 2.30 बजे के बाद मेट्रो सेवा सामान्य रूप से जारी रहेगी।
टिप्पणियाँ